किन-किन देशों में चलता है ई-रिक्शा, इन देशों में तो भारत ही करता है सप्लाई

ई-रिक्शा के क्षेत्र में भारत एक बड़े बाजार के साथ इसका एक्सपोर्टर भी बनता जा रहा है. आज दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां की सड़कों पर भारत में बने ई-रिक्शा चल रहे हैं.

Advertisement
भारत और दूसरे देशों में ई- रिक्शा (फोटो - Pexels) भारत और दूसरे देशों में ई- रिक्शा (फोटो - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

भारत के किसी भी कोने में आप चले जाएं, आपको अपनी ही चाल में मंद-मंद चलती ई-रिक्शा या टुक-टुक आपको देखने को मिल जाएगी. चाहे दिल्ली जैसे महानगर हो या फिर कोई सुदूर गांव ये हर जगह उपलब्ध है. पर्यावरण की दृष्टि से भी ये छोटे इलेक्ट्रिक वाहन काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं. 

बात अगर ई-रिक्शा की हो रही है, तो ये सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. भारत से पहले ये कई एशियाई देशों में पॉपुलर हो चुका था. काफी बाद में इसका आगमन भारत में हुआ. फिर भी ई-रिक्शा के क्षेत्र में भारत एक बड़े बाजार के साथ इसका एक्सपोर्टर भी बनता जा रहा है. आज दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां की सड़कों पर भारत में बने ई-रिक्शा चल रहे हैं. 

Advertisement

इन देशों में भी धड़ल्ले से चलता है ई-रिक्शा
भारत के अलावा इसके पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा जापान, थाईलैंड,  मलेशिया, ताइवान जैसे देशों में भी इलेक्ट्रिक रिक्शा का काफी क्रेज है. वहीं कई छोटे-बड़े अफ्रीकी और यूरोपीय देशों में भी ई-रिक्शा का परिचालन होता है.  ऊर्जा संरक्षण को लेकर जब से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया गया है, तब से ई-कार या बड़े वाहनों ने एशियाई या अफ्रीकी देशों में भले ही पकड़ मजबूत न की हो, लेकिन ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों ने बढ़िया शुरुआत की है. अगर भारत की ही बात करें तो यहां कम दूरी के परिवहन के लिए गांव हो या शहर ई-रिक्शा की पहुंच अंतिम गंतव्य यानी लोगों के घरों तक है. 

इन देशों में भारत से जाता है ई-रिक्शा
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रचलन में लाने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की सब्सिडियां भी दी जा रही है. इस वजह से देश में ई-रिक्शा के उत्पादन और परिचालन को काफी बढ़ावा मिला है. यही वजह है कि न सिर्फ भारत में बल्कि देश से बाहर भी ई-रिक्शा का निर्यात किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत से हर साल हजारों ई-रिक्शा यूनिट व स्पेयर्स नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, केन्या, मोजाम्बिक, इथियोपिया, मिस्र, मैक्सिको जैसे देशों में सप्लाई करता है. यहां तक की यहां के ई रिक्शा जर्मनी, यूके और जॉर्जिया भी भेजे गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement