कोई खेल रहा लूडो, कोई मंडप में कर रहा ट्रेडिंग... दूल्हों की अजब-गजब हरकतें वायरल

शादियों का सीजन जोरों पर है, और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े मजेदार और अनोखे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कहीं रस्मों-रिवाज की झलकियां लोगों को इमोशनल कर रही हैं, तो कहीं दूल्हे की अजीब हरकतें चर्चा का विषय बन रही हैं. आइए, देखते हैं ऐसे कुछ खास वीडियो और तस्वीरें जो लोगों के दिलों में जगह बना रही हैं.

Advertisement
शादियो के सीजन में दूल्हे के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल(Image Credit-@tradingleo,muskan) शादियो के सीजन में दूल्हे के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल(Image Credit-@tradingleo,muskan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

शादियों का सीजन जोरों पर है, और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े मजेदार और अनोखे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कहीं रस्मों-रिवाज की झलकियां लोगों को इमोशनल कर रही हैं, तो कहीं दूल्हे की अजीब हरकतें चर्चा का विषय बन रही हैं. आइए, देखते हैं ऐसे कुछ खास वीडियो और तस्वीरें जो लोगों के दिलों में जगह बना रही हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर कुछ खास वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

Advertisement

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला का खास पल दिखाया गया है. दूल्हे की जिंदगी का यह अहम लम्हा होना चाहिए था, लेकिन वीडियो में वह मोबाइल पर लूडो खेलते हुए नजर आ रहा है.

दिलचस्प बात यह है कि उसके दोस्त भी इस खेल में उसका साथ दे रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हर किसी की प्राथमिकता अलग होती है.'

देखें तस्वीर

दूसरी ओर, एक और वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस क्लिप को tradingleo.in नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया. इसमें दूल्हा शेरवानी में सजा-धजा अपनी शादी की रस्मों के बीच स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव ट्रैक करने में व्यस्त नजर आता है.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में पीछे से शूट करते हुए दूल्हे के फोन की स्क्रीन पर जूम किया गया, जहां उसका ट्रेडिंग डैशबोर्ड खुला हुआ दिखता है.इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'द ट्रेडर्स'. यह वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे दूल्हे की 'डेडिकेशन' बता रहा है तो कोई कह रहा है कि शादी और ट्रेडिंग दोनों को बैलेंस करना बड़ी कला है. ऐसे वीडियो न सिर्फ हंसी-मजाक का कारण बन रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement