अरविंद केजरीवाल का डुप्लीकेट! चेहरे की वजह से फेमस हुआ ये चाट वाला

ग्वाल‍ियर के एक शख्स गुप्ता जी चाट वाले नाम से पापड़ी चाट बेचते हैं लेकिन दिल्ली के सीएम से चेहरा मिलने की वजह से अब इनको लोग केजरीवाल चाट वाले के नाम से जानते हैं. दूर-दूर से लोग चाट के साथ केजरीवाल के इस डुप्लीकेट को देखने आते हैं.

Advertisement
अरव‍िंंद केजरीवाल के डुप्लीकेट. अरव‍िंंद केजरीवाल के डुप्लीकेट.

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालि‍यर ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • इस चाट वाले को देख चौंक जाते हैं लोग
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसा चेहरा

मध्य प्रदेश के ग्वाल‍ियर में गुप्ता जी चाट वाले के नाम से मशहूर है, उनकी शक्ल आम आदमी पार्टी के मुख‍िया और द‍िल्ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल से म‍िलती है. मोतीमहल बैंक के सामने बैजाताल के पास ये अपनी चाट की दुकान लगाते हैं.

ग्वाल‍ियर के एक शख्स अरव‍िंद प्रजापत‍ि का सोमवार को जन्मदिन था तो वह केजरीवाल के हमशक्ल के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने आ गया. दूर-दूर से लोग चाट के साथ गुप्ता जी को देखने आते हैं. गुप्ता जी जागृति नगर, लक्ष्मीगंज के निवासी हैं. वे मूलतः औरैया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन जन्म से यहीं रहते है. 

Advertisement

दोपह‍िया वाहन को बनाया चलती-फ‍िरती दुकान  

गुप्ता जी का कहना है कि कहीं भी जाते हैं तो लोग टोकते हैं, केजरीवाल कह कर पुकारते हैं. पापड़ी चाट, कटोरी चाट, रसगुल्ले, दही की गुजिया, खोए के समोसे जैसे आइटम बनाते हैं. उन्होंने दोपहिया वाहन को ही चलती-फिरती दुकान बना द‍िया.

दोपह‍िया वाहन पर ही लगाते हैं दुकान.

पिछले 10-11 साल से ये चाट लगा रहे हैं. दोपहर 12 बजे से शाम 5-6 बजे तक अपनी चलती-फिरती दुकान लगा रहे हैं. सुबह 6 बजे से पूरा परिवार जुटता है, तब जाकर दिनभर की चाट की व्यवस्था होती है. पहले ये टिफिन सेंटर चलाते थे.

गौरव गुप्ता सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा तो रखते हैं लेक‍िन वह कहते हैं क‍ि ऐसे भाग्य कहां क‍ि सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हो. 

गौरव गुप्ता का राजनीत‍ि से कोई लेना-देना नहीं है. देखने में और व्यवहार में गौरव गुप्ता और उनकी पत्नी बहुत ही निहायत ही सीधे और सज्जन इंसान नजर आते हैं. 

Advertisement
सीएम अरव‍िंंद केजरीवाल की तरह द‍िखते हैं गौरव गुप्ता.

अब देखना ये है कि वह दिन कब आएगा जब सीएम अरविंद, अपने हमशक्ल ग्वालियर के केजरीवाल चाट वाले से मुलाकात करते हैं. आम आदमी पार्टी,  ग्वालियर के केजरीवाल का चुनाव में उपयोग करती है या नहीं, यह भी देखने योग्य होगा.

चुनाव में भारी व्यस्तता के चलते सीएम हर जगह नहीं पहुंच सकते, इसलिए चुनाव में पार्टियां नेताओं के डुप्लीकेट व फिल्मी एक्टरों का उपयोग जनता का मनोरंजन व भीड़ जुटाने में करती है, ऐसा पिछले चुनावों में देखा गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement