नशे में धुत महिला ने हाईवे पर मचाया हंगामा, रोकी गाड़ियां, आपस में भिड़ीं दो कारें, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला आने-जाने वाली गाड़ियों के सामने आ रही है, उनमें घुसने की कोशिश कर रही है. नशे में हालात ऐसे हैं कि एक कार का शीशा तक तोड़ दिया. हालात इतने बिगड़े कि दो कारें आपस में टकरा गईं.

Advertisement
शे में धुत महिला ने हाईवे पर मचाया हंगामा शे में धुत महिला ने हाईवे पर मचाया हंगामा

मुदित अग्रवाल

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला, जो नशे में धुत्त है, बीच सड़क पर हंगामा कर रही है. वहां से आने-जाने वाली तेज़ रफ्तार गाड़ियों के सामने आ जा रही है. किसी की स्कूटी में सवार हो जा रही है. हालात यहां तक बिगड़ गए कि महिला ने बीच सड़क पर ऐसा बवाल मचाया कि दो कारें आपस में टकरा गईं. वायरल वीडियो देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह वीडियो कहां का है और पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लिया है.

Advertisement

बता दें, यह घटना हरिद्वार के हर की पैड़ी के सामने की है. महिला की हरकत देखकर राह चलते लोग भी चौंक गए. बीच हाईवे पर महिला ने राहगीरों का रास्ता रोक रही हैं. साथ ही अजीबो-गरीब हरकतें कीं और गाड़ियों को जबरन रोकने लगी.

महिला के हंगामे से हाईवे पर हुआ हादसा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला आने-जाने वाली गाड़ियों के सामने आ रही है, उनमें घुसने की कोशिश कर रही है. नशे में हालात ऐसे हैं कि एक कार का शीशा तक तोड़ दिया. हालात इतने बिगड़े कि दो कारें आपस में टकरा गईं.

देखें वायरल वीडियो

कुछ श्रद्धालु और स्थानीय लोग महिला की हरकतों से हैरान और परेशान नजर आए. हद तो तब हो गई जब महिला ने सड़क से गुजर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भी उलझने की कोशिश की.

Advertisement

स्थिति को संभालने के लिए एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल को स्कूटी पर बैठाकर महिला को मौके से ले जाते देखा गया.चश्मदीदों का कहना है कि महिला किसी सभ्रांत परिवार से लग रही थी और संभवतः उसे किसी ने यहां अकेला छोड़ दिया था.वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन से सख़्ती की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement