दुनिया में लोग अक्सर अजीबोगरीब हरकतें करने के चलते वायरल हो जाते हैं. ये सब कई बार डरावना होता है तो कई बार मजाकिया. लेकिन हाल में एक शख्स ने एयरपोर्ट पर जो कुछ किया वह अभद्र था.
अमेरिका के खचाखच भरे फ़ोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोग तब हैरान रह गए जब यहां एक शख्स ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए और फर्श पर लोटना शुरू कर दिया. 36 साल के मार्टिन एव्तिमोव पूरे एयरपोर्ट पर इसी तरह घूम रहा था. फ्लोरिडा में सोमवार, 5 फरवरी को हुई घटना में एव्तिमोव को अव्यवस्थित आचरण, गिरफ्तारी का विरोध करने और अभद्र प्रदर्शन सहित कई आरोपों में जेल ले जाया गया.
6 फरवरी उन्हें अदालत में $3,500 (£2,770) का मुचलका दिया गया. ब्रोवार्ड शेरिफ कार्यालय ने कहा, ऐसा समझा जाता है कि उसने दोपहर करीब दो बजे टर्मिनल वन के बाहर अपनी कार खड़ी की और पूरी तरह नग्न अवस्था में अंदर चला गया.
एक्स पर पोस्ट किए गए फुटेज में, उसे हवाई अड्डे के चारों ओर घूमते और एक रेस्ट्रिक्टेड दरवाजे से निकलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है जहां एक कर्मचारी उसे रुकने के लिए कहता है. पुलिस ने उसे हिंसा के साथ गिरफ्तारी का विरोध करने, अव्यवस्थित आचरण, अव्यवस्थित नशा और अभद्र प्रदर्शन के दो मामलों में गिरफ्तार कर लिया. ब्रोवार्ड मेन जेल में ले जाने से पहले जांच के लिए उसे ब्रोवार्ड हेल्थ मेडिकल सेंटर ले जाया गया. न्यायाधीश क्रिस ब्राउन से उसकी मेंटल हेल्थ की जांच का अनुरोध किया गया था.
यह खबर तब आई है जब हाल में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान एक आदमी के "अत्यधिक पादने" के कारण वापस लौटना पड़ा था. इसके अलावा एयरपोर्ट या फ्लाइट में इस तरह के तमाशों की कई खबरें सामने आती रही हैं.
aajtak.in