नशे में धुत आदमी ने कुत्ते को काटा, अस्पताल पहुंचा स्निफर डॉग!

अभी तक आपने कुत्तों द्वारा इंसानों को काटने की घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या कभी ये सुना है कि किसी आदमी ने कुत्ते को काट लिया. आपका जवाब शायद नहीं में होगा. लेकिन एक ऐसी ही घटना सामने आई है.

Advertisement
शख्स ने किया डॉगी पर अटैक (सांकेतिक फोटो- गेटी) शख्स ने किया डॉगी पर अटैक (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

अभी तक आपने कुत्तों द्वारा इंसानों को काटने की घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या कभी ये सुना है कि किसी आदमी ने कुत्ते को काट लिया. आपका जवाब शायद नहीं में होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नशे में धुत एक शख्स ने पुलिस डॉग पर हमला कर दिया और उसे अपने दांतों से काट लिया. अपने सामने ये घटना देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए. 

Advertisement

Nyt की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिका के डेलावेयर राज्य का है. जहां, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर पुलिस की टीम नशे में धुत एक शख्स का पीछा कर रही थी. इस दौरान शख्स ने जो हरकत की, उसे देख पुलिसवाले हैरान रह गए. दरअसल, इस शख्स ने पुलिस के कुत्ते को ही काट लिया, वो भी एक-दो नहीं बल्कि दर्जन भर बार.

8 जुलाई को हुई इस वारदात के आरोपी की पहचान 47 साल के जमाल विंग के रूप में हुई है. पुलिस उसे पकड़ने के बाद कार में बैठने के लिए कह रही थी. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हो रहा था. इसी बीच जब पुलिस ने अपने ट्रेंड कुत्ते (K9) को आगे किया तो जमाल ने उस कुत्ते पर ही हमला बोल दिया. 

आरोपी की पहचान 47 साल के जमाल विंग के रूप में हुई

जमाल ने पुलिस डॉग K9 को कई बार अपने दांतों से काटा, जिससे वो जख्मी हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ऑफिसर्स ने जमाल पर काबू पा लिया. मेडिकल के लिए उसको अस्पताल ले जा गया. पुलिस से झड़प में जमाल को काफी चोटें आई हैं. K9 को भी ट्रीटमेंट के लिए जानवरों के अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा- देर रात गिरफ्तारी से बचने की कोशिश करते समय नशे में धुत जमाल ने पुलिस के डॉग को कई बार काटा. फिलहाल, जमाल पर ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर्स और उनके डॉग पर हमले और ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है. जमाल पर बलपूर्वक गिरफ्तारी का विरोध करना, आपराधिक शरारत, खराब आचरण, आवश्यक लाइसेंस न होना जैसे चार्ज भी लगाए गए हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement