सोशल मीडिया पर एक खौफनाक रोड एक्सिडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस वीडियो ने रफ ड्राइविंग और ड्राइविंग के दौरान लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे में एक लॉरी का ड्राइवर अपने फोन पर पॉडकास्ट तलाशते हुए कंट्रोल खो बैठा, जिससे लॉरी सड़क पर पलट जाती है.
ये वीडियो ब्रिटेन का है. जिसमें एक ड्राइवर का ध्यान भटकने से भयंकर हादसा होते-होते बच गया. दरअसल ड्राइवर अपने फोन पर पॉडकास्ट तलाशने में बिजी था. इसी दौरान उसने अपना कंट्रोल खो दिया, जिससे लॉरी का एक्सीडेंट हो गया.
देखें वीडियो
वीडियो में दिखता है कि ट्रक लॉरी सड़क किनारे लगाई गई रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क पर घूमते हुए तेजी से पलट जाती है. इस हादसे में एक परिवार बाल-बाल बचा, जो लोरी की चपेट में आने से कुछ ही सेकंड्स दूर था. गनीमत रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह वीडियो देखने वालों के लिए एक सबक साबित हुआ की ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करना कितना खतरनाक है.
सोशल मीडिया पर खड़े हुए सवाल
सोशल मीडिया पर इस घटना के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये गये हैं. साथ ही ड्राइवर के इस गैरजिम्मेदारना रवैये की आलोचना भी की है.डेली मेल पोस्ट के मुताबिक, ब्रिटेन पुलिस ने इस वीडियो को एक चेतावनी के रूप में शेयर किया है कि गाड़ी चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर मिलेजुले रिएक्शन सामने आए. कुछ लोगों ने ड्राइवर की लापरवाही की आलोचना की, वहीं कुछ ने इसे आंखें खोल देने वाला वीडियो बताया.
बता दें, भारत में गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने के लिए जुर्माना रखा गया है. नियम के तहत मोबाइल फोन का इस्तेमाल आप केवल नेविगेशन के लिए कर सकते हैं. इसके बावजूद भारत में ऐसे हादसों की तस्वीर सामने आती रहती है जहां गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल की वजह से हादसे हुए हैं.
aajtak.in