डॉक्टरों ने शख्स के पेट से निकाला जिंदा जीव, आंतों को काट-काटकर कर दिया था घायल

मेडिकल प्रोफेशन में डॉक्टरों को कई बार ऐसे केस का सामना करना पड़ता है जिनके बारे में सोचकर ही सिहरन होती है. लेकिन डॉक्टर इन्हें एक चुनौती के रूप में लेते हैं और मरीजों को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाते हैं.

Advertisement
Representative image -Pexel.com Representative image -Pexel.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

मेडिकल प्रोफेशन में डॉक्टरों को कई बार ऐसे केस का सामना करना पड़ता है जिनके बारे में सोचकर ही सिहरन होती है. लेकिन डॉक्टर इन्हें एक चुनौती के रूप में लेते हैं और मरीजों को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाते हैं. हाल ही में वियतनाम में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने डॉक्टरों को एक बार फिर भगवान के दर्जे पर खड़ा कर दिया

Advertisement

पेट में मिली 32 सेंटीमीटर लंबी जिंदा ईल

एक 34 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. अस्पताल में किए गए अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे में पता चला कि व्यक्ति के पेट में एक जिंदा ईल फंसी हुई थी, जो उसकी आंतों में घुस गई थी. 

इस वजह से उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी और उसे पेरिटोनिटिस हो गया था. डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की और ईल को उसके शरीर से निकालने में सफलता प्राप्त की. इस अजीब घटना ने सभी को चौंका दिया और चर्चा का विषय बन गई.

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के अनुसार , डॉक्टरों का अनुमान था कि लगभग 32 सेंटीमीटर लंबी ईल किसी तरह इस व्यक्ति के गुदा मार्ग से उसके शरीर में घुस गई और उसकी आंतों तक पहुंच गई.अस्पताल ने तुरंत एक एंडोस्कोपी टीम को तैनात किया, लेकिन वे जिंदा ईल  तक पहुंचने में असफल रहे. 

Advertisement

डॉक्टर भी रह गए ढंग!

मरीज का पेट दर्द तेजी से बढ़ने लगा तब डॉक्टरों को पेट की सर्जरी करनी पड़ी. सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने न केवल लगभग 65 सेंटीमीटर लंबी और 10 सेंटीमीटर मोटी जीवित ईल को निकाला, बल्कि व्यक्ति के मलाशय में फंसे एक नींबू को भी बाहर निकाला. यह घटना डॉक्टरों के लिए एक चुनौती वाला केस बन गया.

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को क्या आई मुश्किल?

इस पूरे मामले के प्रमुख सर्जन, डॉक्टर फाम मान हंग ने एक अखबार को बताया कि यह अपने आप में एक बहुत ही दुर्लभ मामला है. ऑपरेशन के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. डॉक्टर ने कहा कि आंतों में बहुत अधिक मल रहता है और वहां बैक्टीरियल संक्रमण का भी खतरा होता है. हालांकि, ऑपरेशन को सुरक्षित तरीके से पूरा कर लिया गया है और कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई. मरीज अब खतरे से बाहर है.

 ईल एक ऐसी मछली है जो सांप की तरह दिखती है. यह पानी के बाहर भी लंबे समय तक जीवित रह सकती है. इसकी त्वचा पर कतला या रोहू मछली की तरह शल्क नहीं होते हैं. यह चिपचिपी और फिसलन भरी होती है.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement