'बच्चा रोया और मैं हंसी', डॉक्टर ने शेयर की खून से सने दस्तानों वाली फोटो, भड़के लोग

हाल में एक गायनोकोलॉजिस्ट ने एक महिला की डिलीवरी करने के बाद की अपनी तस्वीर शेयर की तो बवाल मच गया. लोग सोशल मीडिया के उनकी आलोचना करने लगे.  

Advertisement
फोटो- twitter@DrZikraaa फोटो- twitter@DrZikraaa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

बच्चे को जन्म देते हुए महिलाओं को भयंकर दर्द और शारीरिक तकलीफ से गुजरना पड़ता है. इतनी परेशानियों के बावजूद बच्चे के जन्म के बाद मां की खुशी सातवें आसमान पर होती है. जन्म की इस प्रक्रिया में डॉक्टर का योगदान सबसे ज्यादा अहम होता है जो बिना घबराए नॉर्मल या सी-सेक्शन डिलीवरी को अंजाम देते हैं. लेकिन हाल में ऐसी ही एक गायनोकोलॉजिस्ट ने डिलीवरी के बाद की तस्वीर शेयर की तो बवाल मच गया.
 
दरअसल, @DrZikraaa ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर किया उसमें वह ऑपरेशन थिएटर वाला गाउन पहने हुए हैं. उनके हाथों में सर्जरी ग्लव्स हैं जो कि खून से सने हुए हैं और वह खुलकर हंसरही हैं.

Advertisement

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-  'बच्चा रोया तो मैं हंसी_ पोस्ट डिलीवरी सीन'. कुछ मिलाकर उन्होंने इसमें बताया हुआ है कि वह अभी- अभी किसी महिला की डिलीवरी कराकर ऑपरेशन डिएटर से बाहर आई हैं.

अब डॉक्टर जिक्रा ने भले ये तस्वीर डॉक्टरों की जिंदगी को दिखाते हुए शेयर की हो लेकिन लोगों को ये खास पसंद नहीं आई. बल्कि कई लोगों ने तो इसकी काफी आलोचना की. एक यूजर ने कहा - इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने पर बैन होना चाहिए. एक अन्य ने लिखा- आप खून से सने हाथों की तस्वीर कैसे शेयर कर सकती हैं.

एक यूजर ने लिखा - अच्छी बात है लेकिन आप काम पर फोकस कीजिए सोशल मीडिया पर नहीं. एक अन्य ने लिखा- आप हाथ में खून लगी तस्वीर आप कैसे शेयर कर सकती हैं? ये गलत है. एक शख्स ने पोस्ट के नीचे लिखा- मैडम इतने अहम काम के बाद आपको तस्वीर खिंचाने की फुरसत कैसे मिल गई. हालांकि ढेरों आलोचनाओं के बीच, कुछ कमेंट्स में लोगों ने जिक्रा के प्रोफेशन को बहादुरी का काम करार दिया है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement