दिल्ली मेट्रो है या अखाड़ा! दो यात्रियों में हुई जमकर मुक्केबाजी, वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में कभी सीट को लेकर झगड़ा होता है, तो कभी धक्का-मुक्की के बाद बहस शुरू हो जाती है. कई बार ऐसे मामूली विवाद कुछ ही सेकंड में हिंसा में बदल जाते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं (Photo:X/@Gharkaklesh) दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं (Photo:X/@Gharkaklesh)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अजीबो-गरीब वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी कोई यात्री रील बनाता नजर आता है, तो कभी सीट को लेकर झगड़ा हो जाता है. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.

इसी कड़ी में पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई होती दिख रही है. मामूली बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर मुक्कों की बरसात कर दी.

Advertisement

वीडियो में दिखता है कि एक युवक चेक शर्ट पहने हुए है और दूसरा बैग लिए खड़ा है. दोनों के बीच पहले कुछ बहस होती है, फिर बात इतनी बिगड़ जाती है कि चेक शर्ट वाला युवक सामने वाले का कॉलर पकड़कर उसे मारने लगता है. लेकिन दूसरा युवक भी पीछे नहीं हटता और पलटवार करते हुए उसे धक्का देकर नीचे गिरा देता है. देखते ही देखते दोनों मेट्रो के फर्श पर गिरकर एक-दूसरे को पीटने लगते हैं.

देखें वीडियो

यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है. कुछ लोग डर के मारे पीछे हट जाते हैं, जबकि कुछ उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं. आखिरकार एक तीसरे यात्री ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग कराया.

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं. कभी सीट को लेकर झगड़ा, तो कभी धक्का-मुक्की के बाद बहस.कई बार ऐसे मामूली विवाद हिंसा में बदल जाते हैं.

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो को 'एंटरटेनमेंट जोन' बताया. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो अब ट्रैवल नहीं, WWE रिंग लगने लगी है.दूसरे ने तंज कसा कि दिल्ली वालों के गुस्से से बचना नामुमकिन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement