सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अजीबो-गरीब वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी कोई यात्री रील बनाता नजर आता है, तो कभी सीट को लेकर झगड़ा हो जाता है. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
इसी कड़ी में पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई होती दिख रही है. मामूली बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर मुक्कों की बरसात कर दी.
वीडियो में दिखता है कि एक युवक चेक शर्ट पहने हुए है और दूसरा बैग लिए खड़ा है. दोनों के बीच पहले कुछ बहस होती है, फिर बात इतनी बिगड़ जाती है कि चेक शर्ट वाला युवक सामने वाले का कॉलर पकड़कर उसे मारने लगता है. लेकिन दूसरा युवक भी पीछे नहीं हटता और पलटवार करते हुए उसे धक्का देकर नीचे गिरा देता है. देखते ही देखते दोनों मेट्रो के फर्श पर गिरकर एक-दूसरे को पीटने लगते हैं.
देखें वीडियो
यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है. कुछ लोग डर के मारे पीछे हट जाते हैं, जबकि कुछ उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं. आखिरकार एक तीसरे यात्री ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग कराया.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं. कभी सीट को लेकर झगड़ा, तो कभी धक्का-मुक्की के बाद बहस.कई बार ऐसे मामूली विवाद हिंसा में बदल जाते हैं.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो को 'एंटरटेनमेंट जोन' बताया. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो अब ट्रैवल नहीं, WWE रिंग लगने लगी है.दूसरे ने तंज कसा कि दिल्ली वालों के गुस्से से बचना नामुमकिन है.
aajtak.in