लखनऊ की फ्लाइट से भी महंगी पड़ी एयरपोर्ट की पार्किंग... आ गया इतने हजार का बिल

सोशल मीडिया कई बार लोगों के दर्द और शिकायतें जाहिर करने का जरिया बन जाता है. कुछ ऐसा ही दीपक के साथ हुआ जब उन्होंने अपने पार्किंग बिल के साथ एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया. दीपक का दावा है कि IGI पर अपनी कार पार्क करने के लिए उन्हें 5,770 रुपये का भारी-भरकम बिल देना पड़ा.

Advertisement
Reperesentative Image(newdelhiairport) Reperesentative Image(newdelhiairport)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

सोशल मीडिया कई बार लोगों के दर्द और शिकायतें जाहिर करने का जरिया बन जाता है. कुछ ऐसा ही दीपक के साथ हुआ जब उन्होंने अपने पार्किंग बिल के साथ एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया. दीपक का दावा है कि IGI पर अपनी कार पार्क करने के लिए उन्हें 5,770 रुपये का भारी-भरकम बिल देना पड़ा.

दीपक गोसाई नामक एक यात्री ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि उन्होंने 17 अगस्त को टर्मिनल 3 की मल्टी-लेवल कार पार्किंग (MLCP) में अपनी कार पार्क की थी. 26 अगस्त को अपनी यात्रा से वापस आने के बाद जब दीपक कार लेने के लिए MLCP पहुंचे तो पार्किंग का बिल देखकर उन्हें लगभग चक्कर आ गया. उन्हें पार्किंग का 5,770 रुपये का भारी-भरकम बिल चुकाना पड़ा.

Advertisement

लेकिन दीपक को झटका लगने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. किसी तरह दिल पर पत्थर रखकर 5,770 रुपये का भुगतान किया और जब अपनी कार की तरफ गए, तो उसकी हालत देखकर उनके होश उड़ गए.

दीपक ने बताया कि गाड़ी का गेट लॉक न केवल पूरी तरह से टूटा हुआ था, बल्कि कार में जगह-जगह खरोंचें भी लगी हुई थीं. उन्होंने यह सारी बातें अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की.

देखें वीडियो

बता दें, 3 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से लखनऊ राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत सिर्फ 5,672 रुपये थी, जो दीपक ने पार्किंग बिल चुकाए थे 5,770 रुपये.  एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि हवाई यात्रा की तुलना में पार्किंग शुल्क कितना ज्यादा और अनुचित है.

दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने भी दीपक के पोस्ट पर रिएक्ट किया. जिसपर उन्होंने दीपक से माफी माफी हुए मामले की जांच करने की बात कही.

Advertisement

क्या है दिल्ली के हवाई अड्डे के पार्किंग रेट

टर्मिनल 3 की मल्टी लेवल कार पार्किंग का रेट 30 मिनट के लिए 120 रुपये है तो वहीं आपको आधे घंटे और 1 घंटे के लिए 170 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगले पांच घंटे तक हर घंटे के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अगर आपकी कार 5 घंटे से 24 घंटे के बीच तक पार्किंग में रहती है तो  इसके लिए 600 रुपये का भुगतान देने होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement