'बॉयफ्रेंड छोड़ गया...' रोते हुए लड़की ने पुलिस को किया फोन, मिला ये जवाब

बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद एक लड़की ने पुलिस को फोन लगा दिया. लड़की ने रोते हुए पुलिस से ये पता करने के लिए कहा कि आखिर बॉयफ्रेंड ने उसके साथ संबंध क्यों तोड़ा. अब कॉल रिसीव करने वाले पुलिस अधिकारी का जवाब वायरल हो रहा है.

Advertisement
लड़की ने पुलिस को कर दिया फोन (सांकेतिक फोटो- गेटी) लड़की ने पुलिस को कर दिया फोन (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

ब्रेकअप के बाद एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड पर भड़क गई. उसने पुलिस को फोन लगा दिया. कपल 6 साल से रिलेशनशिप में थे. लेकिन हाल ही में लड़का उससे अलग हो गया. लड़की का आरोप है कि उसने बिना कुछ बताए रिलेशन तोड़ लिया. इस वजह से उसने लड़के की तलाश के लिए पुलिस से संपर्क किया. चीनी सोशल मीडिया पर ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है. जहां पिछले हफ्ते एक लड़की ने पुलिस को फोन कर अजीबोगरीब डिमांड कर दी. लड़की ने पुलिस से अपने एक्स-बॉयफ्रेंड का पता लगाने के लिए कहा. उसका कहना था कि बॉयफ्रेंड बिना बताए 6 साल का रिलेशनशिप तोड़कर गायब हो गया है, पुलिस उसकी तलाश करे. 

लड़की ने पुलिस से यह भी पता करने के लिए कहा कि आखिर बॉयफ्रेंड ने उसके साथ संबंध क्यों तोड़ा. लड़की के कॉल को रिसीव करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने जब कहा- क्या उसे ढूंढना जरूरी है? इस पर रोते हुए लड़की ने जवाब दिया- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? बस यही जानना है.  

पुलिस अधिकारी का जवाब हुआ वायरल 

Advertisement

इसके बाद पुलिस अधिकारी ने पूछा- अगर उसने (बॉयफ्रेंड) तुम्हें पहले ही बहुत चोट पहुंचाई है तो क्या तुम फिर से उसके साथ जुड़ सकोगी? तुम्हें पता होना चाहिए कि इस समस्या की जड़ क्या है. उसे अपना फायदा उठाने का कोई मौका न दो. ऐसा मत सोचो कि तुम अनलकी हो. बजाय इसके सोचों की तुम भाग्यशाली हो. हो सकता है 'राइट मैन' तुम्हारा इंतजार कर रहा हो. 

पुलिस वाले ने फोन पर यह भी कहा- बॉयफ्रेंड का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दो और उसके साथ सभ्य तरीके से संबंध तोड़ लो. शांत मन रखें और अकेले रहने और तरह-तरह के बुरे विचार रखने के बजाय लोगों से मिले-जुलें.  

फिलहाल, चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Douyin पर पुलिस और लड़की के बीच हुई ये बातचीत वायरल हो रही है. इसे 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लोग लड़की को प्यार से समझाने वाले पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- पुलिस वाला काफी अच्छे नेचर का लगता है. दूसरे ने कहा- पुलिस अधिकारी ने जो कहा वह व्यावहारिक है. तीसरे यूजर का कहना है कि बॉयफ्रेंड के लिए पुलिस को परेशान करना सरासर गलत है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement