वीडियो बनाने की 'सनक', शख्स ने क्रैश करवा दिया प्लेन!

एक शख्स ने प्लेन क्रैश का वीडियो अपलोड किया. जिसे देखने के बाद एविएशन एक्सपर्ट्स के कान खड़े हो गए. एक्सपर्ट्स ने माना कि प्लेन को जानबूझकर क्रैश करवाया गया है.

Advertisement
यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए प्लेन को जानबूझकर क्रैश करवाया (Credit: Trevor Jacob / YouTube) यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए प्लेन को जानबूझकर क्रैश करवाया (Credit: Trevor Jacob / YouTube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • शख्स ने प्लेन क्रैश का वीडियो अपलोड किया
  • अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने की कार्रवाई

एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए एक एरोप्लेन को जानबूझकर क्रैश करवा दिया. जिसके बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने उसके प्लेन उड़ाने पर ही बैन लगा दिया.

इस इंफ्लूएंसर का नाम ट्रेवर जैकब है. यूट्यूब पर शख्स को 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उसने 23 दिसंबर 2021 को प्लेन क्रैश का एक वीडियो अपलोड किया था. लिखा- मैंने अपना प्लेन क्रैश करवा दिया.

Advertisement

बता दें कि जैकब, अमेरिका के स्नोबोर्ड के ओलंपिक टीम का पूर्व सदस्य है. उसने दावा किया था कि 1940 टेलरक्राफ्ट BL-65 लाइट एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी आ गई थी. लेकिन वीडियो देखने के बाद एविएशन एक्सपर्ट्स के कान खड़े हो गए. खास बात ये है कि प्लेन का 'इंजन फेल' होने से पहले ही उसने पैराशूट पहन रखा था. प्लेन इतनी ऊंचाई पर था जहां से सेफ लैंडिंग हो सकती थी. लेकिन वह तुरंत प्लेन से कूद गया था.

पैराशूट से उतरने के बाद वह क्रैश साइट तक पहुंचा. फिर उसने खुद से अटैच किए गए कैमरों को निकाला और वह वहां से नीचे उतरने लगा. बाद में एक लोकल किसान ने उसे बचाया.

FAA ने जैकब को एक लेटर भेज आपका फैसले के बारे में बताया- उड़ान के दौरान, इंजन फेल के दावे से पहले ही आपने पायलट के लेफ्ट साइड के दरवाजे को खोल दिया था. जैकब के पायलट लाइसेंस को रद्द करते हुए FAA ने कहा- आपने केयर, जजमेंट और जिम्मेदारी की कमी का परिचय दिया है.

Advertisement

हालांकि, इस मामले पर जैकब ने कोई भी कॉमेंट करने से मना कर दिया है. उसने वीडियो के लिए प्लेन को जानबूझकर क्रैश कराने के आरोप को नकारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement