कपल ने अपने बच्चों के लिए Future में भेजा था VIDEO! 32 साल बाद मिला जवाब

Couple Made Video for Future Kids: इस कपल ने अपने भविष्य में होने वाले बच्चों के लिए एक वीडियो बनाया था. जिसका रिप्लाई इनके बच्चों ने 32 साल बाद दिया है.

Advertisement
कपल ने 32 साल पहले बनाया था वीडियो (तस्वीर- Good News Movement/Instagram) कपल ने 32 साल पहले बनाया था वीडियो (तस्वीर- Good News Movement/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

एक कपल ने करीब 32 साल पहले इस वीडियो को बनाया था. तब उनकी शादी नहीं हुई थी. दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड थे. इन्होंने ये वीडियो भविष्य में जन्म लेने वाले अपने बच्चों के नाम बनाया था. जिसका जवाब इन्हें अब मिला है. वीडियो में महिला बोलती है, 'हेलो बच्चों. आज से 20 साल बाद तुम ये वीडियो देख रहे होंगे.' फिर वो अपने बॉयफ्रेंड से कहती हैं, 'चलो, अपने बच्चों से हेलो कहो. हम कितने बच्चे चाहते हैं.' 

Advertisement

इस पर महिला कहती है, '3... और हमारे जुड़वां बच्चे होंगे. ठीक है? लेकिन बुरा मत मानना अगर तुम लोग जुड़वां नहीं हो तो. हम अब भी तुमसे प्यार करते हैं.' वीडियो बनाए जाने के 32 साल बाद कपल के बच्चों ने इसका जवाब दिया है. कपल के तीन ही बच्चे हैं. तीनों बेटियां हैं. और तीनों ही दिखने में एक जैसी लगती हैं. इनके चेहरे लगभग एक जैसे हैं. इनमें से एक ने वीडियो में अपने माता पिता को भी दिखाया. जो अब बूढ़े हो चुके हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Good News Movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बहुत खूब! इस महिला और उसके तत्कालीन बॉयफ्रेंड ने मजाक के तौर पर अपने भविष्य में होने वाले बच्चों के लिए ये वीडियो भेजा था... बच्चों ने 32 साल बाद जवाब दिया है... पता चला कि उनके जुड़वां बच्चे नहीं हैं, लेकिन लगभग एक जैसी दिखने वाली 3 बेटियां थीं.' लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा, '90 के दशक के वीडियो सबसे बढ़िया चीज हैं, यही असली खजाना है. अब हमें इन्हें डिजिटल माध्यम में बदलने की जरूरत है ताकि हमारी अगली पीढ़ी इसे देख सके.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'इससे मुझे बहुत बड़ी मुस्कुराहट मिली है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement