ट्रेन में ओवरचार्जिंग की शिकायत करना पड़ा महंगा, पैंट्री स्टाफ ने यात्री को आधी रात में पीटा, Video वायरल

भारतीय रेल में चाय, पानी, खाना, कोल्ड ड्रिंक जैसी तमाम चीजें बिकती हैं, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. हालांकि, कई बार सामान बेचने वाले यात्रियों को मामूली रकम में भी ठग लेते हैं. ज्यादातर यात्री इसकी शिकायत नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर फैलती जागरूकता के बाद से यात्रीगण ध्यान देने लगे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे को खराब शिकायत करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Advertisement
रेल में मनमानी रेट पर पानी मिला, शिकायत की तो पैंट्री वालों ने यात्री को पीटा (Image Credit-Mr.Vishal) रेल में मनमानी रेट पर पानी मिला, शिकायत की तो पैंट्री वालों ने यात्री को पीटा (Image Credit-Mr.Vishal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

भारतीय रेल में चाय, पानी, खाना, कोल्ड ड्रिंक जैसी तमाम चीजें बिकती हैं, ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. हालांकि, कई बार सामान बेचने वाले यात्रियों को मामूली रकम में भी ठग लेते हैं.

ज्यादातर यात्री इसकी शिकायत नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर फैलती जागरूकता के बाद से यात्रीगण ध्यान देने लगे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे को खराब शिकायत करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री थर्ड एसी में सफर कर रहा है. वह पानी की बोतल मांगता है, लेकिन उसे लोकल ब्रांड की बोतल थमा दी जाती है और उससे 15 रुपये की जगह 20 रुपये वसूल लिए जाते हैं. यात्री इस मामले की शिकायत रेलवे को देता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इसकी जानकारी शेयर करता है.

शिकायत का नतीजा ये होता है कि पैंट्री स्टाफ के कुछ लोग आधी रात को उस यात्री के पास पहुंचकर उससे बदतमीजी करते हैं. बात इतनी बढ़ जाती है कि मारपीट तक हो जाती है. वीडियो में यात्री पूरे घटनाक्रम का ब्योरा देते हुए दिखता है. वीडियो में पैंट्री वाली के यात्री के साथ ज्यादती भी देखी जा सकती है.

देखें वायरल वीडियो

 

वीडियो देख सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि यह पहली बार नहीं है, जब पैंट्री स्टाफ की मनमानी सामने आई हो. एक अन्य यूज़र ने पूछा कि रेलवे ने अब तक इस पर क्या कार्रवाई की है? किसी को कोई जानकारी है? वहीं किसी का कहना है कि भारतीय रेल में इस तरह की दबंगई की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. कई यात्रियों का कहना है कि रेल सफर के दौरान उनकी जान-माल की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

बता दें रेलवे ने इस घटना पर खेद जताते हुए लिखा है कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है. कैटरर पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. GRP, कठुआ द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है. मामला सख्त निगरानी में है. जांच के नतीजों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement