दुनियाभर में और खासकर भारत में बिरयानी को शौकीनों की कमी नहीं है. बहुत से लोग आम बात चीत में कहते हैं- बिरयानी तो मुझे बहुत पसंद है, मैं चुटकियों में एक प्लेट निबटा देता हूं. हालांकि, इस बात में कितनी हवाबाजी और कितनी सच्चाई है, ये तो इंसान की खुराक पर ही डिपेंड करता है.
लेकिन हाल में तमिलनाडु के कोयंबटूर में ऐसे लोगों के लिए अनोखी ही प्रतियोगिता चल पड़ी है. यहां के बोचा एक्सप्रेस ट्रेन होटल में एक बिरयानी कॉन्टेस्ट रखा गया जहां बिरयानी खाने पर इनाम दिया जा रहा है.
दरअसल, होटल के प्रबंधन ने घोषणा की है कि अगर कोई ग्राहक 30 मिनट के भीतर 6 प्लेट बिरयानी खाने की क्षमता रखता है तो उसे इनाम में एक लाख रुपये दिया जाएगा. लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार 6 प्लेट वाली प्रतियोगिता के अलावा 4 प्लेट बिरयानी खाने पर 25 हजार और 4 प्लेट खाने पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है.
इस ऐलान के बाद से होटल में बिरायानी खाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रेस्टोरेंट का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें ढेरों लोग लाइन से बैठे बिरयानी खाते दिख रहे हैं. हालांकि, इस बीच ये भी खबर आई है कि कोयंबटूर पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि अनधिकृत बिरयानी प्रतियोगिता आयोजित करने से इलाके में ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक उपद्रव हुआ.
बता दें कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कोई पहली बार नहीं हो रहा है. कुछ समय पहले पुणे के एक होटल में भारी भरकम बुलेट थाली खाने पर बुलेट बाइक इनाम में दी जा रही थी. इसके अलावा भी ऐसे कई आयोजन देखे गए हैं.
aajtak.in