फेमस टीवी सीरियल CID, साल 1998 में शुरू हुआ और 2018 तक चला. ये कई लोगों के लिए तो बचपन का अहम हिस्सा था. इसमें एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी सातम द्वारा अभिनीत), दया (दयानंद शेट्टी द्वारा अभिनीत) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत) के किरदार सीरियल में बड़े- बड़े मर्डर केस सॉल्व करते दिखते थे.
भले ही यह सीरियल 2018 में खत्म हो गया था लेकिन इसे अभी भी लोग इसे बहुत अधिक याद करते हैं. इसलिए, जब एक ई-कॉमर्स ब्यूटी प्लेटफॉर्म Nykaa ने अपने नए एड में एसीपी प्रद्युम्न और दया को दिखाया, तो यह तेजी से वायरल हो गया. विज्ञापन में एसीपी प्रद्युम्न और दया को फाइलों के एक ढेर के साथ बैठे हुए दिखाया गया है जो कि केस फाइल्स हैं.
वीडियो आगे बढ़ता है तो दिखता है कि यह दोनों को मुंहासों, फुंसियों और अन्य स्किन इशूज को हल कर रहे हैं. क्लिप में उनकी बातचीत ऐसी है जैसे वे कोई क्राइम केस सॉल्व कर रहे हैं.एक बार तो दया दरवाजा तोड़ने को उठ जाता है.
ये पोस्ट दो दिन पहले शेयर किया गया था.पोस्ट होने के बाद से यह आठ लाख से ज्यादा व्यूज के साथ वायरल हो चुका है. पोस्ट को 58,000 से अधिक लाइक भी मिले हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस एड में दोनों को देखकर कई लोग हैरान रह गए.
एक यूजर ने लिखा- इसने मेरे बचपन को जगा दिया. एक अन्य ने लिखा- गजब की मार्केटिंग स्ट्रेटजी है. एक यूजर ने लिखा- मेरा सीआईडी तो फ्रेडी सर के कैरेक्टर के बिना अधूरा है. एक यूजर ने लिखा-भाई आइकॉनिक एड है.
aajtak.in