नौकरी न मिली तो शख्स ने लगाया जुगाड़, ऐसी टी-शर्ट पहनकर शहर भर में घूमा और...

चीन के 21 साल के सोंग जियाले नाम के लड़के ने हाल ही में मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जियोमैटिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. ऐसे में उन्होंने अनोखा जुगाड़ लगाया.

Advertisement
फोटो- Xiaohongshu फोटो- Xiaohongshu

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

देश और दुनिया में  रोजगार की इतनी कमी है कि लोगों को नौकरी हासिल करने के लिए एड़ी चोटी लगानी पड़ती है. ऐसे में कई लोग थक हारकर अनोखे ही रास्ते निकाल लेते हैं. हाल में चीन का एक कॉलेज ग्रेजुएट शख्स ऐसा ही कुछ करता दिखा.
 
दरअसल, 21 साल के सोंग जियाले नाम के लड़के ने हाल ही में मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जियोमैटिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.अपनी पढ़ाई शुरू करने से पहले, सॉन्ग ने इंटर्नशिप पाने की कोशिश की लेकिन कई एप्लीकेशंस के बावजूद कहीं से उसे जवाब नहीं आया.फिर सॉन्ग को टी-शर्ट पर अपना बायोडाटा छापने का विचार आया.

Advertisement

सॉन्ग ने चीनी सोशल मीडिया साइट ज़ियाहोंगशू पर अपनी इसी टीशर्ट वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'सड़कों पर इतने सारे लोगों के चलने के साथ, मैं एक चलते-फिरते बिलबोर्ड की तरह हूं, जिस पर एम्प्लायर्स और एचआर मैनेजर्स का ध्यान जा सकता है.'

उनकी टी-शर्ट के सामने लिखा है-'2024 का पासआउट, नौकरी की तलाश में है, कृपया पीछे देखें.' फिर टीशर्ट के  पीछे उनके बायोडाटा की एक कॉपी है, जिसमें उनका नाम, यूनिवर्सिटी, फील्ड ऑफ स्टडीऔर इंटर्नशिप शामिल हैं.लोगउन्हें कॉन्टेक्ट कर सकें इसके लिए उन्होंने बड़ी चतुराई से अपनी तस्वीर के ऊपर एक क्यूआर कोड भी लगा दिया.जिसे स्कैन करके उन्हें कॉन्टेक्ट किया जा सकता है. आगे लिखा है- 'नौकरी ढूंढना उतना ही कठिन है जितना एक साथी ढूंढना, आइए एक-दूसरे की मदद करें.'
 
अपना बायोडाटा टी-शर्ट पहनकर सॉन्ग शहरभर में घूम रहे हैं. हालांकि इससे उन्हें अभी नौकरी तो नहीं मिली लेकिन वह चर्चा में जरूर आ गए हैं. साथ ही उनके कई वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सॉन्ग को इंटर्नशिप जरूर मिल गई है.

Advertisement

सॉन्ग ने बताया- जब मैं इंटरव्यू के लिए कंपनी में पहुंचा, तो एक कर्मचारी ने अपना फोन उठाया और पूछा, 'क्या आप यही हैं?'  सोशल मीडिया पर लोग सॉन्ग की चालाकी की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक ने लिखा- काश ये मेरी कंपनी में काम करता.  दूसरे ने कहा- चीन का जॉब मार्केट लगातार मुश्किल होता जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement