ट्रंप के कैंपेन के लिए भी चीन ही बनाता था टीशर्ट और कैप, लिखा था मेड इन चाइना, Video Viral

चीन और अमेरिका की ट्रेड वॉर अब दिलचस्प मोड़ पर है. इस बार चीन ने एक ऐसा राज खोला है, जिसने ट्रंप की 'Make America Great Again' (MAGA) मुहिम की कलई खुल गई है.चीन के सरकारी न्यूज़ चैनल China 24 ने दावा किया है कि ट्रंप के प्रचार में इस्तेमाल होने वाले कैप्स और टी-शर्ट्स 2016 से ही चीन की एक फैक्ट्री में बन रहे हैं- वो भी सिर्फ 1 डॉलर प्रति पीस की कीमत पर.

Advertisement
 चीन का दावा-MAGA मुहिम कपड़े चीन ने बनाए  (AP Photo) चीन का दावा-MAGA मुहिम कपड़े चीन ने बनाए (AP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

चीन और अमेरिका की ट्रेड वॉर अब दिलचस्प मोड़ पर है. इस बार चीन ने एक ऐसा राज खोला है, जिसने ट्रंप की 'Make America Great Again' (MAGA) मुहिम की कलई खुल गई है.

चीन के सरकारी न्यूज़ चैनल China 24 ने दावा किया है कि ट्रंप के प्रचार में इस्तेमाल होने वाले कैप्स और टी-शर्ट्स 2016 से ही चीन की एक फैक्ट्री में बन रहे हैं- वो भी सिर्फ 1 डॉलर प्रति पीस की कीमत पर.

Advertisement

चैनल ने इसके साथ ट्रंप का एक पुराना वीडियो भी चलाया, जिसमें वो ज़ोर देकर कह रहे हैं -'Buy American and Hire American!' अब जब ये सामने आया कि उनका अपना सामान भी मेड इन चाइना है, तो सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की जा रही है.

देखें वायरल वीडियो

हालांकि कुछ अमेरिकन ये भी लिखा कि उन्हें इस खुलासे पर जरा भी हैरानी नहीं हुई. हमें तो तभी शक हो गया था जब MAGA की टोपी इतनी सस्ती मिल रही थी! वहीं एक और ने लिखा कि ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका का सामान खरीदो लेकिन खुद मंगाते हैं चीन से.

इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीन के एक टॉप राजनयिक ने अमेरिका की व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लैविट की ड्रेस पर तंज कसा है.

Advertisement


इंडोनेशिया के डेनपासार में तैनात चीन के काउंसल जनरल झांग झीशेंग ने X  पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें  लैविट एक लाल रंग की ब्लैक लेस वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने एक Weibo पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी लगाया, जिसमें दावा किया गया है कि लैविट की ड्रेस पर लगी लेस माबू, चीन की एक फैक्ट्री में बनी है.

 

इन वायरल वीडियोज़ और खुलासों के बाद लोग कह रहे हैं कि अमेरिका चाहे जितनी भी सख्ती कर ले, चीन का जवाब उसी की भाषा में देना उसे बखूबी आता है. कई एक्सपर्ट्स ने भी कहा है कि अमेरिका के लिए चीन से प्रोडक्शन हटाना न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि नामुमकिन भी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement