सच है दुनिया में जो किसी भी हाल में हमारा साथ न छोड़े वो सिर्फ माता-पिता ही हो सकते हैं. हो सकता है कि दोस्त या कलीग के साथ किसी झगड़े को बार रिश्ते खत्म हो जाएं लेकिन मां बाप को औलाद का रिश्ता किसी भी हाल और किसी भी उम्र में खत्म नहीं हो सकता है.
6 महीने पहले घर छोड़ गई थी लड़की
हाल में इसका एक और उदाहरण देखने को मिला. मामला चीन के शहर ग्वांगझोउ का है. यहां एक युवा लड़की का परिवार उसे ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए फोर्स कर रहा था. इस बात को लेकर वह परिवार से झगड़े के बाद 6 महीने पहले घर छोड़कर निकल गई थी और 1000 किलोमीटर दूर जाकर रहने लगी थी. तब से वह घर के किसी सदस्य से नहीं मिली थी. इस नाराजगी में उसके पिता का दिल न माना और उसने बेटी को वापस घर लाने के लिए प्लानिंग की.
अजनबी ने आकर लगाया गले तो...
दरअसल, लड़की एक टैक्सी कंपनी में काम करती थी. वहां अचानक एक दिन टेडी बीयर की ड्रेस में एक शख्स आ गया. उसने लड़की को फूलों का गुलदस्ता दिया और गले लगा लिया. अंजान आदमी के गले लगाने से लड़की थोड़ा हिचकिचाई तभी टेडी ने अपना फेस कॉस्ट्यूम उतारा. ये क्या ये तो उसके पापा थे जो उसे सरप्राइज देने और मनाने आए थे. पापा को देखते ही वह स्तब्ध रह गई.
'मैं तुम्हें कितना याद करता था'
बाप बेटी के बीच का ये प्यारा मोमेंट कंपनी के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया और फिर चीनी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. वीडियो में पिता का चेहरा देखते ही पहले वह एक कदम पीछे हटी और बोली- डैड आप यहां क्या कर रहे हैं? और फिर दौड़कर उनके गले लग गई. दोनों फूटकर रोने लगे. पिता ने कहा- बेटा, तुमने कब से हमसे कॉन्टैक्ट नहीं किया है, मैं तुम्हें कितना ज्यादा याद करता था.
'सब हमारी गलती थी बेटी...'
उन्होंने आगे कहा- 'सब हमारी गलती थी बेटी, मैं और तुम्हारी मां इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अब हम तुम्हें कभी भी ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए फोर्स नहीं करेंगे. तुम मेरा भरोसा करो.' लड़की ने बताया- 'मैंने अपने माता पिता से कॉन्टैक्ट नहीं किया था, मुझे लगा कि हमारे बीच कभी सहमति नहीं बन सकती.' उसने कहा- 'पापा को देखकर रोने का एक और कारण था. मुझे अहसास हुआ उनके बाल और अधिक सफेद हो गए है और वे अधिक बूढ़े हो गए हैं. मैं अपनी गलती के लिए अपराधबोध में आ गई.'
ये घटना चीनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक यूजर ने कहा- 'कितनी खुशकिस्मत है कि इतना प्यार करने वाले माता पिता मिले'. एक अन्य ने कहा- 'पिता का प्यार पर्वत सा विशाल होता है. कभी खत्म नहीं हो सकता.'
aajtak.in