एक समय ऐसा था जब चीन में सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की ही कानूनी अनुमति दी गई थी. कई सालों तक चीन में दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत नहीं थी. आज वहां की तस्वीर बदल चुकी है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारी युवाओं को शादी करने और बच्चा पैदा करने के लिए तरह-तरह से प्रोत्साहित कर रहे हैं. यहां की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग बच्चे पैदा करना तो दूर, शादी तक करना नहीं चाहते हैं. इस वजह से चीन में शिशु जन्मदर काफी नीचे चला गया है.
कम बच्चे पैदा होने का पड़ा है बुरा असर
कम बच्चे पैदा होने का असर चीन की आबादी पर भी पड़ रहा है. एक तरफ यहां की एक बड़ी आबादी बूढ़ी होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ चीन के पास काम करने लायक लोगों की कमी होती जा रही है.
चीन में शादी के लिए अधिकारी दे रहे पैसे
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी शादी को रजिस्टर्ड करने के कुछ ही देर बाद, झांग गैंग और वेंग लिनबिन नाम के कपल को चीनी सरकार की ओर से शादी के बदले नोटों की गड्डी दी गई. चीनी अधिकारियों ने इस जोड़े को 1500 युआन यानि करीब 200 डॉलरचीन के उत्तरी प्रांत शांक्सी समेत ऐसे कई ऐसे प्रांत हैं, जहां के स्थानीय अधिकारी लोगों को शादी करने के एवज में कैश ऑफर कर रहे हैं.
घट रही चीन की आबादी
साल 2024 लगातार वो तीसरा साल था जब चीन की आबादी घटी है. चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीनी जोड़े को शादी करने के बदले जो कैश दिए गये हैं, वो लुलियांग शहर में लोगों के आधे महीने के औसत मजदूरी के बराबर है. शादी करने वाले युवा झांग ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि मुझे लगता है कि यह नीति वर्तमान वैवाहिक स्थिति को सुधारने में काफी प्रभावी होगा.
aajtak.in