पेट में होता था दर्द, डॉक्टर के पास गए तो पता चला 52 साल से फंसा है टूथब्रश

64 साल के एक व्यक्ति को अपने पेट में अजीब सी सनसनी महसूस हुई और वह डॉक्टर के पास गया, लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी आंतों में 52 साल से एक टूथब्रश फंसा हुआ है, तो वह हैरान रह गया.

Advertisement
शख्स के पेट में 52 साल से फंसा था टूथब्रश (फोटो - Pexels) शख्स के पेट में 52 साल से फंसा था टूथब्रश (फोटो - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

64 साल के एक बुजुर्ग  के पेट में हमेशा दर्द होता था. जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो जांच में हैरान करने वाला मामला सामने आया. दरअसल, शख्स के पेट में एक टूथब्रश फंसा था, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में गलती से निगल लिया था.  

चीन के एक इस बुजुर्ग की आंत में 52 साल से टूथब्रश अटका हुआ था. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उसे सर्जरी की जरूरत है.  डॉक्टरों को उस व्यक्ति के अंदर से 17 सेमी का ब्रश निकालने में 80 मिनट लगे. इतने साल से शख्स को लगता था कि ब्रश अंदर की गल गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं था. 

Advertisement

12 साल की उम्र में निगल गया था टूथब्रश
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के यांग नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसे याद है कि 12 वर्ष की आयु में उसने ब्रश को निगल लिया था और वह अपने माता-पिता को इसके बारे में बताने से बहुत डर रहा था.

छोटी आंत में फंसा था ब्रश
यांग ने कहा कि उन्हें लगा था कि टूथब्रश अपने आप ही घुल जाएगा. हाल ही तक उन्हें कुछ भी अप्रिय महसूस नहीं हुआ था. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके पाचन तंत्र की जांच की तो पता चला कि टूथब्रश उसकी छोटी आंत में फंसा हुआ है.

80 मिनट की सर्जरी के बाद पेट से निकला ब्रश
उन्होंने उसकी एंडोस्कोपिक सर्जरी की और 80 मिनट में उसके शरीर से 17 सेमी लंबा टूथब्रश बाहर निकाल दिया. यह पिछले तीन वर्षों में अस्पताल द्वारा किसी मरीज के पेट से निकाली गई सबसे लंबी चीजों में से एक थी.

Advertisement

जानलेवा साबित हो सकती थी छोटी सी चीज
झोऊ नामक एक डॉक्टर ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में, आंतों में टूथब्रश घूम सकता है, दबाव डाल सकता है और अंदरूनी ऊतकों को छेद सकता है. इससे आंतों में छेद हो सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है. यांग भाग्यशाली थे कि ब्रश आंत के एक मोड़ में फंसा हुआ था और दशकों से मुश्किल से ही हिला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement