अधिकतर लोग अपनी नफरत और गुस्से को उसपर निकालते हैं जो उनसे कमजोर होता है. इसी तरह परिवार में बड़ों के झगड़ों में मासूम बच्चे पिसते हैं जिनकी कोई गलती भी नहीं होती. हाल में इससे जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक शख्स ने अपने ही 7 साल से कम उम्र के बच्चों को बिजी रोड के बीच बैठा दिया. हैरानी की बात है कि ये सब कुछ उसने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए किया था जो उसे छोड़कर चली गई थी.
बीच सड़क बैठे थे 7 साल के कम उम्र के बच्चे
SCMP की रिपोर्ट के अनुसार मामला बीते 15 अगस्त का है जब गुआंग्डोंग प्रांत के फोशान में एक पुलिस अधिकारी ने गश्त के दौरान इन बच्चों को देखा. साउदर्न मेट्रोपोलिस डेली के अनुसार, वे सभी सात साल से कम उम्र के थे और उनमें सबसे छोटा केवल दो साल का था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया है कि वाहन बीच सड़क पर बैठे बच्चों के करीब से गुजर रहे हैं, जबकि उनका पिता सड़क के किनारे बैठकर तमाशा देख रहा है. पुलिस ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचाया और उनके पिता को वार्निंग दी.
'ऐसे ठिकाने आएगी पत्नी की अक्ल'
साउदर्न मेट्रोपोलिस डेली की मानें तो 30 साल के लिंग नाम के पिता ने कहा कि एक झगड़े के बाद उसका अपनी पत्नी से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. इसलिए उसने अपने बच्चों को यह सोचकर सड़क पर घुटनों के बल बैठने के लिए कहा कि इससे पत्नी को अक्ल आएगी और वह कॉल करेगी. कथित तौर पर उसकी पत्नी अलग होने का फैसला करने के बाद अपने मायके चली गई थी और उसने शख्स से कोई भी संपर्क करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, दोनों के झगड़े का कारण साफ नहीं हो सका है.
'इस तरह बच्चों को बंधक बनाना बाल शोषण'
16 अगस्त को, फ़ोशान शहर के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अब लिंग और उनके तीन बच्चे शहर छोड़ कर अपने गांव लौट गए हैं. यह घटना चीनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक वीबो यूजर ने लिखा, 'यह शर्मनाक और घृणित है कि ये पिता अपने बच्चों को प्यार करना और उनकी देखभाल करना नहीं जानता.'
दूसरे ने कहा,'इस तरह बच्चों को बंधक बनाना बाल शोषण है और बच्चों की व्यक्तिगत सुरक्षा के अधिकार का उल्लंघन है.' एक अन्य ने कहा 'मेरे पिता लिंग जैसे ही थे. जब मैं छोटा था, मेरी माँ उसे तलाक देना चाहती थी, उसने इनकार कर दिया और उसने मां को परेशान करने की कोशिश में मुझे घर में बंद कर दिया.'
aajtak.in