जब अचानक लौट आई पत्नी तो पति ने 10वीं मंजिल से प्रेमिका को लटकाया... वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी हॉलीवुड फिल्म के खतरनाक स्टंट सीन जैसा लगता है. इस वीडियो में एक महिला 10वीं मंज़िल से लटकी नजर आ रही है और अपनी जान की बाजी लगा रही है. आइए जानते हैं क्या है इस दिल दहला देने वाले मामले की पूरी कहानी.

Advertisement
वीडियो में एक महिला 10वीं मंजिल की बालकनी से लटकी हुई है (Photo:Insta/iambrokenbeauty) वीडियो में एक महिला 10वीं मंजिल की बालकनी से लटकी हुई है (Photo:Insta/iambrokenbeauty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

चीन से एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. वीडियो में एक महिला 10वीं मंज़िल की बालकनी से लटकी हुई अपनी जान बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह महिला अपने कथित प्रेमी की पत्नी से छिपने के लिए बाहर निकली थी, लेकिन कुछ सेकंड में उसकी जिंदगी मौत के बेहद करीब पहुंच गई.

Advertisement

पड़ोसियों ने महिला को ऊंची इमारत की 10वीं मंजिल की बालकनी से लटकते हुए देखा. वह एक हाथ से रेलिंग पकड़े हुए थी और कई बार ऐसा लगा कि उसका संतुलन छूट जाएगा. नीचे खड़े लोग दहशत में यह खौफनाक मंजर देखते रहे.

इस दौरान एक शर्टलेस युवक खिड़की के पास खड़ा होकर महिला से बात करता दिखाई देता है. कुछ ही सेकंड बाद वह युवक अंदर चला जाता है, जबकि महिला अकेले बाहर संघर्ष करती रह जाती है.

ड्रेन पाइप के सहारे नीचे उतरती रही महिला

महिला के हाथ में उसका मोबाइल भी था. कुछ देर बाद उसने जोखिम उठाते हुए ड्रेन पाइप और खिड़कियों के सहारे नीचे उतरना शुरू किया. वह एक-एक इंच सरकती रही. कभी पाइप पकड़ा, कभी खिड़की की मुंडेर.आखिरकार वह नीचे वाले फ्लैट की खिड़की तक पहुंची और जोर-जोर से मदद के लिए दरवाजा पीटा.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

गनीमत रही कि अंदर मौजूद व्यक्ति ने खिड़की खोल दी और महिला को सुरक्षित अंदर खींच लिया. इस तरह वह बाल-बाल मौत से बच गई.द सन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी के फ्लैट में मौजूद थी. तभी अचानक उसकी पत्नी घर लौट आई. घबराए प्रेमी ने महिला को छिपाने के लिए उसे बालकनी की तरफ धकेल दिया, ताकि वह पकड़ी न जाए. यही वह पल था, जब हालात बेकाबू हो गए.

वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल

इस पूरी घटना का वीडियो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि बचने के लिए महिला ने अपनी जान की बाजी लगा दी, लेकिन अब यही वीडियो पूरी दुनिया देख रही है. कई यूजर्स का मानना है कि आने वाले समय में महिला को जबरदस्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कई यूजर्स ने चेतावनी दी कि इस तरह ऊंची इमारत से बाहर निकलना सीधे मौत को दावत देने जैसा है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement