चिली की लड़की हरियाणवी लड़के पर हुई फिदा, भारत आकर बसी

हरियाणा के रहने वाले लड़के पर चिली की लड़की का दिल आ गया और दोनों ने शादी कर ली. दोनों की मुलाकात एक वेबसाइट पर हुई थी. कपल ने हाल में एक वीडियो इंटरव्‍यू में अपनी लव-स्‍टोरी से जुड़ी कई दिलचस्‍प बातें शेयर कीं. कपल ने बताया कि उनकी अंग्रेजी कमजोर थी जिसकी वजह से दिक्कत हुई.

Advertisement
सनमित, एलेक्‍जेंड्रा के साथ (Credit: YouTube/@AMITBOSSNARWANA) सनमित, एलेक्‍जेंड्रा के साथ (Credit: YouTube/@AMITBOSSNARWANA)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

चिली की रहने वाली लड़की और भारतीय लड़के एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कपल ने एक वीडियो में अपनी लव स्‍टोरी शेयर की है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कपल ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले शादी कर ली थी.

सनमित हरियाणा के रहने वाले हैं. साल 2014 में एक वेबसाइट के माध्‍यम से उनकी मुलाकात चिली की रहने वाली एलेक्जेंड्रा से हुई थी. शुरुआती बातचीत के दो सप्‍ताह बाद दोनों ने मोबाइल नंबर एक्‍सचेंज किया. सनमित कहते हैं हम दोनों को एक-दूसरे की भाषा नहीं आती थी. एलेक्‍जेंड्रा स्‍पेनिश बोलती थीं और मैं हिंदी. हंसते हुए कहा- हमारी अंग्रेजी का लेवल लगभग बराबर ही था. 

Advertisement

सनमित ने कहा कि हम दोनों की सोच काफी मिलती थी. जब मैंने भारत के कल्‍चर और परिवार की प्रथाओं के बारे में बताया तो इस बात से ये (एलेक्‍जेंड्रा) सहमत दिखी. शुरुआत में हम दोनों एक-दूसरे को जानने में लगे रहे. देश से जुड़ी जानकारियां, फैक्‍ट, कल्‍चर जानना अहम था. हम दोनों को ही ज्‍वाइंट फैमिली पसंद थी, कपड़ों को लेकर भी पसंद मेल खाती थी. 

सनमित ने कहा कि शादी को लेकर हम दोनों ने यह बात तय कर ली थी कि जो भी होगा वह परिवारों की रजामंदी से होगा. उन्‍होंने सबसे पहले एलेक्जेंड्रा के बारे में अपनी मां को बताया था. इस पर उनकी मां ने कहा कि अगर वह हमारे साथ एडजस्‍ट कर लेती है तो हमें कोई दिक्‍कत नहीं होगी. इसके बाद दोनों ही परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई. एलेक्जेंड्रा भारत आईं. कुछ समय के बाद दोनों ने शादी कर ली. सनमित ने कहा कि उनके अब दो बच्‍चे हैं. अब वह उनके साथ ही रह रही हैं. 

Advertisement

सनमित ने माना कि हम दोनों में शुरुआत में कल्‍चर को लेकर दिक्‍कत आई थी. सनमित ने कहा कि अक्‍सर जब वह किसी चीज को आदेशात्‍मक लहजे में कह देते थे तो वह इस पर बुरा मान जाती थीं.

सनमित ने कहा- एलेक्‍जेंड्रा उनके माता-पिता के लिए बहुत ज्‍यादा केयरिंग हैं. हम दोनों में अगर झगड़ा होता भी है तो वह इसे लोगों के सामने जाहिर नहीं करती है. मुझे यह बात बहुत पसंद है. 

सनमित ने कहा कि एलेक्‍जेंड्रा करवाचौथ, दीवाली से लेकर सारे हिंदू पर्व मनाती हैं. उन्‍होंने कहा कि वह अपने त्‍योहारों को थोपती नहीं हैं. हालांकि, हम जरूर कोशिश करते हैं कि क्रिसमस और दूसरे त्‍योहार भी मनाएं. 

'...कठोर पर अंदर से कोमल होते हैं हरियाणा के लोग'
एलेक्‍जेंड्रा ने पति सनमित की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि हरियाणा के रहने वाले लोग देखने में और बात करने में कठोर लगते हैं. लेकिन, मन से बहुत ही कोमल स्‍वाभाव के होते हैं. एलेक्‍जेंड्रा ने कहा अलग कल्‍चर के होने की वजह से कई बार यहां के लोगों की नॉर्मल बातचीत भी उन्‍हें झगड़ा लगती थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement