बचपन वाला Mario... बच्चे ने कार्ड बोर्ड से बना दिया कंप्यूटर गेम, दिल खुश कर देगा टैलेंट

वायरल वीडियो में एक बच्चा वीडियो गेम Mario खेल रहा है. वीडियो में वह Mario की एक पूरी स्टेज पार कर लेता है लेकिन हैरानी की बात है कि कम्प्यूटर गेम नहीं बल्कि कार्डबोर्ड से बनाया हुआ गेम है.

Advertisement
कार्डबोर्ड से बनाया मारियो कार्डबोर्ड से बनाया मारियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. आए दिन लोगों की ऐसी क्रिएटिविटी देखने को मिलती है जो हैरान कर देती है. हाल में कथित तौर पर वेनेजुएला के एक बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ है. 

इसमें बच्चा वीडियो गेम Mario खेल रहा है. वीडियो में वह Mario की एक पूरी स्टेज पार कर लेता है. लेकिन हैरान की बात है कि बच्चा न तो मोबाइल पर खेल रहा है और न ही कंप्यूटर पर बल्कि वह पूरा गेम कार्डबोर्ड पर बोतल के ढक्कन से बने बटनों की मदद से खेल रहा है. 

Advertisement

जी हां, बच्चे ने वाकई मारियो की पूरी एक स्टेज कार्डबोर्ड पर बनाई है जिसमें सब कुछ रियल गेम जैसा ही है. इसके लिए उसे कागज, कलर और धागे के अलावा ढेर सारा दिमाग और मेहनत लगाई है.  इस वीडियो को ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है- वेनेजुएला के एक बच्चे ने कार्डबोर्ड से कंप्यूटर गेम बनाया है.

वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. किसी ने कहा - बचपन याद दिला दिया तुमने तो. वहीं किसी और ने कहा- बच्चे के टैलेंट और मेहनत को मानना पड़ेगा. एक शख्स ने कहा- जिनके पास अधिक पैसे और सुविधाएं नहीं होतीं उनके अंदर से इसी तरह टैलेंट उभरता है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement