महंगे किराए की समस्या आज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है. रहने के खर्च से बचने के लिए छात्र अलग-अलग जुगाड़ अपनाते हैं, लेकिन कनाडा के एक छात्र ने जो तरीका निकाला, वह सुनकर लोग हैरान रह गए. कनाडा में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने महंगे किराए से बचने के लिए घर लेने की बजाय हवाई जहाज से कॉलेज आना-जाना शुरू कर दिया. यह छात्र वैंकूवर की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी (UBC) में पढ़ता है, लेकिन रहता है कैलगरी में.
मकान का किराया करीब 2500 डॉलर
दरअसल, वैंकूवर में एक कमरे के मकान का किराया करीब 2500 डॉलर महीना है, जो छात्रों के लिए काफी ज्यादा है. ऐसे में टिम चेन नाम के इस छात्र ने कैलगरी से वैंकूवर फ्लाइट से आने-जाने का फैसला किया. हर राउंड ट्रिप पर उसका खर्च करीब 150 डॉलर आता है. कैलगरी से वैंकूवर की दूरी लगभग हैदराबाद से मुंबई जितनी है और फ्लाइट का समय सिर्फ एक घंटा है. टिम सुबह फ्लाइट से वैंकूवर जाते हैं, कॉलेज अटेंड करते हैं और रात को वापस कैलगरी लौट आते हैं. जनवरी महीने में उन्होंने ऐसे करीब सात सफर किए.
हर महीने हो रही एक लाख की बचत
इस तरीके से टिम हर महीने लगभग 1200 डॉलर यानी करीब एक लाख रुपये की बचत कर रहे हैं. उनका कहना है कि फ्लाइट का खर्च वैंकूवर में रहने के किराए से कहीं कम पड़ता है. इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोग छात्र की समझदारी और बचत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि बार-बार हवाई अड्डे जाना थकाने वाला हो सकता है. फिर भी, यह तरीका महंगे किराए से जूझ रहे छात्रों के लिए एक अलग सोच जरूर दिखाता है.
aajtak.in