ऑफिस डेस्क पर काम कर रहा था शख्स, तभी पैरों में हुई हलचल, नीचे निकला बड़ा सांप, Video

एक अमेरिकी शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप को उसके ऑफिस के अंदर देखा गया. 'मिरैकल मैन कैश' नाम से मशहूर यह कंटेंट क्रिएटर अपने काम में मशगूल था, जब उसे अपने डेस्क के नीचे एक अनचाहा मेहमान दिखा, जो था एक बड़ा सांप.

Advertisement
ऑफिस डेस्क के नीचे दिखा सांप, कांप उठा कंटेंट क्रिएटर (Photos: Miracle Man/Instagram) ऑफिस डेस्क के नीचे दिखा सांप, कांप उठा कंटेंट क्रिएटर (Photos: Miracle Man/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

एक अमेरिकी शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप को उसके ऑफिस के अंदर देखा गया. 'मिरैकल मैन कैश' नाम से मशहूर यह कंटेंट क्रिएटर अपने काम में मशगूल था, जब उसे अपने डेस्क के नीचे एक अनचाहा मेहमान दिखा, जो था एक बड़ा सांप.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वह कहता है, 'ओह माय गॉड', इसे देखो. मैं बस ऑफिस में काम कर रहा था, और ये अंदर आ गया. वीडियो में शख्स की घबराहट साफ झलकती है. वह कहता है कि लगभग दिल थम सा गया. अब इसे बाहर कैसे निकालूं?

Advertisement

वीडियो में दिखता है कि सांप को ऑफिस की दीवार के किनारे से सरकते हुए और फिर एक कांच के दरवाजे से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. शख्स, जो साफ तौर पर डरा हुआ नजर आता है, दूर से खड़ा होकर सांप को बाहर निकलने के लिए कहता है-शाबाश, बाहर निकल जा.

देखें वायरल वीडियो

 

बाद में उसने बताया कि उसने दिन में पहले भी कुछ आवाजें सुनी थीं, लेकिन ध्यान नहीं दिया. शुरुआत में उसे डर था कि यह कहीं जहरीला रैटलस्नेक न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने सांप की पहचान एक बुल स्नेक (Bullsnake) के रूप में की जो कि ज़हरीला नहीं होता और कोलोराडो में आम तौर पर पाया जाता है.

इसके बाद, उस व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को अपडेट करते हुए #bullsnake हैशटैग जोड़ दिया. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर हैरान हैं. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि ऐसी स्थिति में संयम बनाए रखना काबिले-तारीफ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement