भारत आए विदेशी इन्फ्लुएंसर ने पी ली भांग, पहुंचा अस्पताल, रो-रोकर हुआ ये हाल, Video

ब्रिटिश इंफ्लूएंसर Sam Pepper ने भारत की एक गली में एक बुजुर्ग दुकानदार से भांग बनवाकर पी थी. इसके बाद कथित तौर पर उन्हें भयंकर फूड प्वाइजनिंग हो गई. उनका अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल है.

Advertisement
फोटो- x@SamPepperClips फोटो- x@SamPepperClips

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

भारत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, स्पिरीचुअल एक्सपीरिएंस, शानदार लोकल फूड और ड्रिंक्स के लिए जाना जाता है. लेकिन इस सब को अडाप्ट कर पाना हर किसी के बस का नहीं होता. इसका एक उदाहरण हाल में देखने को मिला जब भारत टूर पर आए एक ब्रिटिश इंफ्लूएंसर के साथ बड़ी गड़बड़ हो गई.

Sam Pepper ने भारत की एक गली में एक बुजुर्ग दुकानदार से भांग बनवाकर पी थी. इसके बाद कथित तौर पर उन्हें भयंकर फूड प्वाइजनिंग हो गई. हालत इतनी बिगड़ी की उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.इसके बाद उन्होंने भारत में अपना आगे का टूर कैंसिल कर दिया.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर 'सैम पेपर क्लिप्स' हैंडल द्वारा  किए गए एक वीडियो में, ब्रिटिश इंफ्लूएंसर एक लोकल स्ट्रीट वेंडर से भांग का स्वाद लेते हुए दिखाई दे रहा है. दुकान की सही लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फुटेज में एक  भारतीय बुजुर्ग ड्रिंक तैयार करते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसकी तबीयत नाटकीय रूप से खराब होती जाती है. जल्द ही सैम को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

अस्पताल में फूटकर रो पड़े सैम 

ऑनलाइन वायरल सैम के ही एक अलग वीडियो में वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वह रोते हुए दावा कर रहे हैं कि नर्सों ने उसके आईवी ड्रिप वाल्व को खुला छोड़ दिया, जिससे उसे परेशानी हो गई. वह रोते हुए नर्सों पर गुस्सा करते दिख रहे हैं और नर्स चुपचाप खड़ी सुन रही हैं.

Advertisement

'भारत इतना सरल नहीं है, दोस्त'

इस घटना ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे रिएक्शन आए. कुछ ने सैम के प्रति सहानुभूति जाहिर की और कुछ ने उसका मज़ाक उड़ाया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'भारत का खाना और ड्रिंक हर किसी के लिए नहीं है- उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे!' एक अन्य ने कहा, 'भांग कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, खासकर पहली बार भारत आने वालों के लिए. बिलकुल नहीं' एक ने लिखा- 'भारत इतना सरल नहीं है, दोस्त!'एक अन्य ने कहा, 'शायद उसे चाय पर ही टिके रहना चाहिए था - भांग बिलकुल सेफ नहीं है'.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement