'सच्चे प्यार' के भूखे 180 बच्चों के डैडी को वैलेंटाइन्स डे पर सता रहा है अकेलापन

इंग्लैंड के 52 साल के एक शख्स जो को एक साथी की तलाश है. अजीब बात ये है कि ये शख्स कुल 180 बच्चों को पिता है, 200 महिलाओं के साथ इंटीमेट रिलेशन रख चुका है लेकिन फिर भी काफी अकेला है.

Advertisement
फोटो- जो डोनर फोटो- जो डोनर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

दुनिया में हर कोई प्यार और अपनापन चाहता है. लोगों को परिवार के अलावा एक पार्टनर की जरूरत होती है जिससे वह इमोश्नली, मेंटली और फिजिकली जुड़ा रह सके. इसी तरह इंग्लैंड के 52 साल के एक शख्स जो को भी एक साथी की तलाश है. अजीब बात ये है कि ये शख्स कुल 180 बच्चों को पिता है लेकिन फिर भी काफी अकेला है.

Advertisement

180 बच्चों को पिता होने के पीछे का सच ये हैं कि वे प्राकृतिक गर्भाधान, आंशिक गर्भाधान और कृत्रिम गर्भाधान का उपयोग करके संघर्षरत परिवारों को बच्चे पैदा करने में मदद करते हैं.

ऐसे में कुल 200 महिलाओं के साथ संबंध के बावजूद वह पूरी तरह से अकेला है क्योंकि ये सब कुछ प्रोफेश्नल होता है.

उनकी मदद से अमेरिका, अर्जेंटीना, इटली, सिंगापुर, फिलीपींस और यूके में भी बच्चे पैदा हुए हैं लेकिन उनकी मांओं के साथ सब कुछ प्रोफेशनल था और उन्हें प्यार बिल्कुल नहीं मिला.

उन्होंने समझाया- 'आप सोचेंगे कि, एक नैचुरल डोनर के रूप में सब अच्छा रहा होगा लेकिन मैं महीने में एक महिला से एक से दो बार मिलता हूं और हमारे संबंध में किस करने या गले लगने जैसा कुछ नहीं होता जबकि इस तरह के प्यार की जरूरत होती है.'

Advertisement

जो ने स्वीकार किया, एक स्पर्म डोनर के रूप में मेरी सफलता ने मेरे लिए सच्चा प्यार पाने को कठिन बना दिया है. जो के अनुसार, 'मैं महिलाओं को मिलने के लिए सबसे अच्छे समय की कैलकुलेशन करने में बहुत समय बिताता हूं.

और कभी-कभी ओव्यूलेशन का समय बदल सकता है तो मुझे हमेशा मदद के लिए तैयार रहना होता है और सच्चे प्यार के लिए कोई समय ही नहीं मिलता.'

लेकिन अकेलापन महसूस करने के बावजूद, जो कहते हैं कि मेरी वजह से दूसरे कपल खुश हैं और मैं इसी से खुश हूं. इस बीच, जो मिसेज राइट की तलाश जारी रखे हुए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement