पति ने की ऐसी हरकत कि खूब भड़की दुल्हन, शादी के दूसरे दिन ही मांगा Divorce

हाल में एक महिला ने मामूली बात पर शादी के दूसरे दिन ही अपने पति को तलाक देने का फैसला कर लिया. उसने बताया कि कैसे पति की ओर से एक खास नियम तोड़े जाने से वह नाराज है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

शादी ब्याह में अकसर छोटे मोटे विवाद के चलते रिश्ते टूट जाते हैं. इसी तरह हाल में एक महिला ने मामूली बात पर शादी के दूसरे दिन ही अपने पति को तलाक देने का फैसला कर लिया. परिवार और रिश्तेदारों के लाख समझाने पर भी लड़की मानने को राजी नहीं है.

द मिरर की खबर के अनुसार उसने कहा कि पहले तो उसे कभी भी शादी में दिलचस्पी नहीं थी लेकिन जब उसके बॉयफ्रेंड ने उसे प्रपोज किया तो उसने हां कर दिया,  और शादी का फैसला किया। दोनों ने शादी का आधा- आधा खर्च उठाया. लेकिन इस शादी को लेकर दोनों ने एक रूल बनाया था जिसे तोड़ने पर वह इस कदर नाराज हो गई. 

Advertisement

उसने कहा कि उसने केवल एक ही सख्त नियम रखा था- और वो यह था कि पति को रिसेप्शन में उसके चेहरे पर केक नहीं रगड़ना था. लेकिन उसने वही किया और उसके सिर के पीछे से पकड़कर केक में धकेल दिया था। महिला का कहना है कि पहले से समझाने के बावजूद पति ने ये सब कुछ पूरी प्लानिंग से किया था और एक बैकअप केक रखा था. जब उसने मुझे केक मल दिया तो मैं भड़ककर इसके बाद तेजी से वहां से चली गई. लोग मुझे गुस्से में शादी न तोड़ने की नसीहत दे रहे हैं लेकिन मैं अडिग हूं.

महिला ने कहा कि उसे क्लौस्ट्रफ़ोबिया है और इसलिए वह य सब नहीं चाहती थी.उसने कहा कि जब उसका सिर केक में ठूंस दिया गया तो वह घबरा गई. उसने कहा- मैंने तय कर लिया के इस आदमी से शादी करने की गलती नहीं कर सकती. फिलहाल महिला फैसले के अनुसार तलाक लेने के लिए तैयार है.
 
बता दें कि बाहर देशों में रिसेप्शन में केक काटने का कल्चर है और चेहरे पर केक मलने के चलते पहले भी कई दूल्हा दुल्हनों में विवाद के मामले आते रहे है.

Advertisement

Disclaimer: ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बनाई गई है. आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement