दुल्हन ने पकड़ी दूल्हे की गर्दन और बुरी तरह पटका, शादी के स्टेज का खतरनाक VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर एक शादी के रिसेप्शन का अनोखा वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दूल्हा दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेते हैं लेकिन अचानक ही दुल्हन दूल्हे को उठाकर पटक देती है. लोग ये देखकर स्तब्ध रह जाते हैं.

Advertisement
दुल्हन ने दूल्हे को पटका दुल्हन ने दूल्हे को पटका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

शादी एक ऐसा दिन होता है जब दूल्हा दुल्हन सबसे अधिक ये ध्यान रखते हैं कि वे सबसे खूबसूरत दिखें और उनकी शादी का कार्यक्रम सही तरीके से हो. ज्यादातर लोग आम तरह से शादी का सेलिब्रेशन करते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इसे खास बनाने के लिए कुछ अनोखा करते हैं जैसे पानी में बोट पर शादी करना या हेलिकॉप्टर से एंट्री लेना. अजीबोगरीब चीजों के चलते फिर ये लोग वायरल हो जाते हैं. लेकिन हाल में एक कपल ने अपनी शादी के रिसेप्शन में कुछ ज्यादा ही अजीब सी एंट्री ली.

Advertisement

लात मारकर दूल्हे की गर्दन पकड़ी और पटक दिया

इस रिसेप्शन के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर आते हैं तो पहले सबकुछ साधारण लगता है तभी अचानक दुल्हन दूल्हे को उठाती है और WWE के अंदाज में बुरी तरह से पटक देती है. वीडियो में साफ समझ आता है कि दूल्हे तो काफी चोट लगी होगी.

पलभर के लिए लोग बुरी तरह हैरान रह जाते हैं. दरअसल, ये इतना अप्रत्याशित था कि लोगों का दिमाग ही घूम जाता है. लड़की पहले अपने पति को पेट में लात मारती है फिर उसकी गर्दन पकड़कर उसे उल्टा पटक देती है. ये बिल्कुल WWE का कोई मूव लगता हैय इस दौरान एक रेफ्री भी वहां दिखाई पड़ता है जो दूल्हे के गिरने के बार तीन तक गिनती कर दूल्हन को विजेता घोषित कर देता है.

Advertisement

'ऐसी बीवी से लड़ने से पहले तुम्हें...'

वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तो तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट की बौछार लगा दी. किसी ने कमेंट किया- ऐसी बीवी से लड़ने से पहले तुम्हें 10 बार सोचना होगा. वहीं एक अन्य ने लिखा- ये सचमुच अनोखा था, मैं भी अपने शादी में ऐसी ही एंट्री लूंगी.

क्या है WWE?

वीडियो से इतना तो समझ आता है कि दुल्हन WWE की फैन है. बता दें WWE का मतलब "वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट" है. यह एक अमेरिकी मीडिया और मनोरंजन कंपनी है जो मुख्य रूप से पेशेवर कुश्ती के लिए जानी जाती है. WWE दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध पेशेवर कुश्ती संगठनों में से एक है.

डब्ल्यूडब्ल्यूई विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग तैयार करता है, जिसमें "रॉ" और "स्मैकडाउन" जैसे साप्ताहिक टेलीविज़न शो, "रेसलमेनिया" जैसे पे-पर-व्यू इवेंट और उनकी स्ट्रीमिंग सेवा, डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क शामिल है. इसमें पुरुष और महिला दोनों पहलवानों का एक रोस्टर है, जो स्क्रिप्टेड स्टोरीलाइन पेश करते हैं और विभिन्न कुश्ती शैलियों में कोरियोग्राफ किए गए मैचों में भाग लेते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement