'कौन लेना चाहता है ...', उम्र रोकने वाला प्लाज्मा दान कर रहा ये करोड़पति

अमेरिकी करोड़पति ब्रायन जॉनसन ने अपने बेटे के खून का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. इसके लिए उसने अब नया तरीका अपनाया है. इस वजह से वह अपने प्लाज्मा का एक बैग दान कर रहा है.

Advertisement
प्लाजमा दान कर रहा ये शख्स (फोटो - X/@bryan_johnson) प्लाजमा दान कर रहा ये शख्स (फोटो - X/@bryan_johnson)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

अमेरिका का एक करोड़पति जो अपनी उम्र को कम करने के लिए प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल कर रहा था, उसने अब एक नया तरीका निकाल लिया है. इस वजह से उसने अपनी एंटी एजिंग प्लाज्मा का बैग दान करने की इच्छा सोशल मीडिया पर जताई है.

एंटी-एजिंग के प्रति जुनूनी अमेरिकी करोड़पति ब्रायन जॉनसन ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी उम्र-प्रतिरोधक थैरेपी के लिए अपने बेटे के प्लाज्मा का उपयोग करना बंद कर दिया है. यह वही टेक उद्यमी हैं जिन्होंने अपने 17 वर्षीय बेटे टैल्मेज और 70 वर्षीय पिता रिचर्ड को दुनिया के पहले बहु-पीढ़ी प्लाज़्मा एक्सचेंज में शामिल किया था.

Advertisement

कैसे होता था यह प्लाज्मा एक्सचेंज?
इस प्रक्रिया में पहले टैल्मेज के शरीर से एक लीटर खून निकाला जाता था, जिसे प्लाज्मा, रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स में विभाजित किया जाता था. फिर जॉनसन अपने बेटे के प्लाज़्मा को अपने शरीर में इंजेक्ट करवाते थे, ताकि उनकी उम्र संबंधी क्षति को कम किया जा सके.

अब नया तरीका अपनाया
हालांकि, जॉनसन ने अब इस प्रक्रिया को पूरी तरह से बदल दिया है. उन्होंने घोषणा की कि अब वह 'टोटल प्लाज़्मा एक्सचेंज' अपना चुके हैं. उन्होंने प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि शरीर से सारा खून निकाल लिया जाता है. खून से प्लाज़्मा को अलग किया जाता है. प्लाज़्मा को 5% एल्बुमिन और IVIG से बदला जाता है.

यह रहा मेरा प्लाज़्मा है, इसे कौन चाहता है?
अपनी इस नई प्रक्रिया को लेकर चर्चा में आए जॉनसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्लाज़्मा की एक थैली के साथ तस्वीर साझा की और लिखा कि यह रहा मेरा प्लाज़्मा है, इसे कौन लेना चाहता है?

Advertisement

यूजर्स पूछ रहे इस तरह के सवाल
उनकी इस पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने इसमें रुचि भी दिखाई. एक व्यक्ति ने पूछा कि ब्रायन, अगर मैं यह प्लाज़्मा खरीदना चाहूं, तो इसकी कीमत कितनी होगी?इस पर जॉनसन ने जवाब दिया कि वह इसे मुफ्त में दान करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसे खुशी-खुशी किसी को दान कर सकता हूं. प्लाज़्मा का कई तरह की स्वास्थ्य चिकित्सा में उपयोग होता है, लेकिन इसे वितरित करना तार्किक और नियामकीय रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है.एक अन्य व्यक्ति ने सवाल किया कि क्या यह कोई ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बस कुछ समय लगता है और इंसान आराम से आ-जा सकता है?

पहले भी कर चुके हैं विवादित प्रयोग
यह पहली बार नहीं है जब जॉनसन अपनी विचित्र स्वास्थ्य दिनचर्या के कारण सुर्खियों में आए हैं. ब्रायन जॉनसन की इस नई घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनकी थैरेपी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोग इसे विज्ञान में प्रगति मान रहे हैं, वहीं कई इसे एक सनकी प्रयोग करार दे रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement