खुद को हथौड़े से पीटता है, खरोंच भी नहीं आती, लोग बुलाते हैं 'Ironman'

हाल में एक शख्स खूब चर्चाओं में है जो खुद को लगातार हथौड़े से मारता है और उसे खरोंच तक नहीं आती. दरअसल यह शख्स पहले एक मुक्केबाज था जिसने खास कारणों से ये काम छोड़ दिया.

Advertisement
फोटो- Reuters फोटो- Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

दुनिया में अजब- गजब लोगों की कमी नहीं. हाल में क्यूबा के हवाना शहर में एक आदमी खूब चर्चाओं में है. वह अपनी कलाइयों, कोहनियों और बांहों पर हथौड़े से ऐसे पीटता है मानो कोई रूई का गद्दा हो. उसे देखकर लोग भीड़ जमा कर लेते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं.

शरीर पर खरोंच भी नहीं आती

जो बात भीड़ को और भी हैरान करती है वो यह है कि इतने सब करने पर शख्स के शरीर पर मानो एक खरोंच भी नहीं आती. क्यूबा के इस "आयरनमैन" लिनो टॉमसेन ने कहा कि वह उनकी इच्छा है कि वह अगले माइक टायसन बनें. खुद पर हथौड़े से लाखों वार करने के साथ ही वह एक पेशेवर मुक्केबाज बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे और मुक्केबाजी के लिए ही कैरेबियाई द्वीप से मैक्सिको सिटी में रहने लगे. 

Advertisement

मुक्केबाजी के 27 मैच नॉकआउट से जीते

हवाना में रॉयटर्स के साथ एक साक्षात्कार में हट्टे-कट्टे टॉमसेन ने याद करते हुए कहा, "मैंने 27 मैच नॉकआउट से जीते थे, लेकिन मैंने संन्यास ले लिया क्योंकि उनमें से आखिरी में मैंने सामने वाले की खोपड़ी तोड़ दी और वह तुरंत मर गया."

'सारी कमाई उसे दे दी जिसे...'

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी लड़ाई में कमाया सारा पैसा उसके परिवार को दे दिया," उन्होंने अनुमान लगाया कि यह रकम $100,000 (लगभग 83 लाख रुपये) से अधिक होगी, जो क्यूबा के अधिकांश निवासियों के लिए बहुत बड़ी रकम है. "मैंने फिर कभी लड़ाई न करने की कसम खाई है."
 
'हथौड़ा से खुद को पीटने का शो दिखाते हैं'

टॉमसेन ने तब से प्रसिद्धि और भाग्य को भगवान के हाथ में छोड़ दिया है, और हवाना और आस-पास के समुद्र तट पर लोगों के ये हथौड़ा से खुद को पीटने का शो दिखाते हैं और उसी से मिली टिप से खर्चा चलाते  हैं.  

Advertisement

'करियर छोड़ने का कोई अफसोस नहीं'

टॉमसेन ने कहा कि वह अब उन लोगों के लिए प्रेरणा बनकर संतुष्ट हैं जो बाधाओं को तोड़ने का प्रयास करते हैं और उन्हें मुक्केबाजी में अपना संभावित करियर छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने बताया कि मुझे इसमें वापस आने के लिए हजारों, लाखों डॉलर की पेशकश की गई है, क्योंकि वे मेरी क्षमताएं जानते हैं. लेकिन अब मैं इसे पूरी तरह छोड़ चुका हूं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement