तीन साल तक सीक्रेट तरीके से गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटोज खींचता रहा शख्स, राज खुला तो...

महिला का बॉयफ्रेंड चुपके से उसकी अश्लील फोटोज क्लिक करता था. ये काम वो तीन साल से कर रहा था. महिला की शिकायत के बाद उसके बॉयफ्रेंड को जेल (Boyfriend Jailed) की सजा सुनाई गई.

Advertisement
Lucy Lear और Dale Bastin (फोटो: Facebook) Lucy Lear और Dale Bastin (फोटो: Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • महिला की शिकायत के बाद बॉयफ्रेंड को जेल
  • बॉयफ्रेंड अश्लील फोटोज क्लिक करता था

ब्रिटेन में एक महिला की शिकायत के बाद उसके बॉयफ्रेंड को जेल (Boyfriend Jailed) की सजा सुनाई गई. महिला का बॉयफ्रेंड चुपके से उसकी अश्लील फोटोज (Naked Pictures) क्लिक करता था. ये काम वो तीन साल से कर रहा था.

एक दिन जब महिला ने बॉयफ्रेंड का मोबाइल चेक किया तो उसमें अपनी ढेरों प्राइवेट तस्वीरें देख हैरान रह गई. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. 

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 वर्षीय लुसी लियर (Lucy Lear) ने साल 2013 में 26 वर्षीय डेल बास्टिन (Dale Bastin) को डेट करना शुरू किया. 2015 में उनके एक संतान हुई और कुछ समय बाद वो अलग हो गए. हालांकि, सुलह के बाद ये जोड़ी एक साथ फिर से साथ रहने लगी.

फोन में अपनी प्राइवेट तस्वीरें उड़े महिला के होश 

इस बीच दिसंबर 2019 में, एक दिन लुसी ने बास्टिन का मोबाइल का चेक किया तो उसके होश उड़ गए. बास्टिन के मोबाइल में उसकी 30 से अधिक न्यूड तस्वीरों का कलेक्शन मिला. इन तस्वीरों को उसने बीते तीन साल की अवधि में गुप्त रूप से क्लिक किया था. इन तस्वीरों में कोई भी लुसी को बताकर नहीं खींची गई थी. 

महिला ने बताया कि जब वह सो रही थी, बाथरूम में थी, कपड़े पहन रही थी, वैसी स्थिति में बॉयफ्रेंड ने बास्टिन चुपके से उसकी तस्वीरें ली थीं. उसने अप्रैल 2020 में पुलिस को फोन किया और बास्टिन की शिकायत की. जिसके बाद जुलाई 2021 में, कोर्ट ने बास्टिन को छह महीने की जेल की सजा सुनाई. कोर्ट ने बास्टिन पर लुसी के साथ आगे किसी भी तरह के संपर्क पर भी प्रतिबंध लगा दिया. 

Advertisement

महिला ने एक न्यूज एजेंसी को बताया- 'मैं बास्टिन से प्यार करती थी, लेकिन उसने मेरे साथ जो किया उसके बाद मुझे नहीं लगता कि मैं फिर कभी किसी आदमी पर भरोसा कर पाऊंगी.' लुसी ने कहा कि जब वह पहली बार बास्टिन के साथ मिलीं, तो उसे लगा कि वह 'दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की' है जो उसके साथ डेटिंग कर रही है, लेकिन बाद में हालात बदल गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement