जूनियर ने नशे में बॉस को किया ऐसा मैसेज , लोग बोले- स्क्रीनशॉट CV में लगा लो

एक शख्स ने नशे की हालत में अपने बॉस को ऐसा मैसेज किया कि उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. इसमें उसने जो लिखा था वह पढ़कर कोई भी बॉस खुश हो जाएगा. इसका स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

कहते हैं कि इंसान शराब के नशे में अक्सर सच बोलता है और इसी सच के चलते कई बार रिश्ते चौपट हो जाते हैं तो कभी नौकरी.  कई बार देखा गया है कि लोग नशे में बॉस को ऐसा मैसेज कर देते हैं कि उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन एक शख्स ने नशे की हालत में अपने बॉस से जो कहा उससे वह नाराज होने की जगह मानो खुश ही हो गया.

Advertisement

'बॉस मैं नशे में हूं लेकिन मैं ...'

बॉस ने अपने जूनियर के मैसेज का स्क्रीनशॉट खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. मैसेज में नशे में धुत कर्मचारी ने अपने बॉस के प्रति लगाव जाहिर किया.

आधी रात 2.30 बजे किए गए मैसेज में उसने लिखा- 'बॉस मैं नशे में हूं लेकिन मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं. मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया. मुझे आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया. अच्छी कंपनी मिलने से ज्यादा मुश्किल होता है अच्छा मैनेजर मिलना. तो मैं लकी हूं. आप खुद की सराहना कीजिए और खुद को बधाई दीजिए. बाय.'

'इस स्क्रीनशॉट को सीवी में जोड़ लो'

पोस्ट के कैप्शन में बॉस (सिद्धांत) ने लिखा था- एक्स की तरफ के नशे में मैसेज आना तो आम है लेकिन क्या आपको कभी ऐसा मैसेज आया है? पोस्ट वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट करने शुरू कर दिए. किसी ने कहा- तुम कितने खुशनसीब हो कि तुम्हारे जूनियर तुम्हें पसंद करते हैं. वहीं किसी अन्य ने लिखा- तुम सच में अच्छे मैनेजर होगे वरना कोई ऐसा मैसेज नहीं करता. 

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा- इस मैसेज को अपने सीवी में जोड़ लो प्रभाव पड़ेगा. पोस्ट को एक दिन में 3500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 100 से ज्यादा रिट्वीट किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement