एम्प्लॉयी को ठंड से न हो सर्दी और जुकाम, ड्राइवर बन बैठा Boss, किया ये अनूठा काम 

एक शॉपिंग स्टोर की एक कर्मचारी रफिन ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके बॉस ने एक एक कर्मचारी को घर से अपनी गाड़ी में पिक करके ऑफिस पहुंचाया ताकि कोई बर्फीले तूफ़ान के दौरान बीमार न पड़ जाए.

Advertisement
कर्मचारियों को पिक करने पहुंचा बॉस कर्मचारियों को पिक करने पहुंचा बॉस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

दुनिया के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी है और मौसम संबंधी चेतावनियां दी गई हैं. इसका सबसे अधिक असर यात्राओं और ऑफिस पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट्स पर पड़ा है. जहां कुछ कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम हैं, वहीं अन्य कुछ मुश्किलों से दफ्तर पहुंच रहे हैं. ऐसे में पोर्टलैंड, ओरेगॉन में एक शॉपिंग स्टोर के बॉस का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisement

दरअसल स्टोर की एक कर्मचारी रफिन ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके बॉस ने एक एक कर्मचारी को घर से अपनी गाड़ी में पिक करके ऑफिस पहुंचाया ताकि कोई बर्फीले तूफ़ान के दौरान बीमार न पड़ जाए.

रफिन ने वीडियो के कैप्शन में मिला- मैं उम्मीद में थी कि वे आज की ठंड को देखते हुए स्टोर को बंद रखने का फैसला करेंगे. क्लिप में, उसने खुद को कलीग्स के साथ अपने वर्कप्लेस की बर्फीली पार्किंग में खड़े हुए ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट में लिखा था, 'जब सभी ने फोन करके छुट्टी लेने की कोशिश की, लेकिन बॉस ने खुद ड्राइव करके सबको पिक कर लिया'.

कमेंट सेक्शन में उन्होंने यह भी बताया कि उनके बॉस उस दिन काम के बाद सभी कर्मचारियों को घर भी छोड़ने के लिए गए. उन्होंने लिखा, 'मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं. मैं उनकी हिम्मत और कोशिश का सम्मान करती हूं.'

Advertisement

रफिन ने रविवार को ये वीडियो शेयर किया. लोगों ने इसपर तुरंत ढेरों रिएक्शन दिए. एक यूजर ने कहा, 'मेरे बॉस ने एक बार ऐसा किया था और हम सभी बर्फ के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए थे.' दूसरे ने कहा, 'मैं इसे नौकरी के लिए लोगों की जान खतरे में डालना कहूंगी.'  

इस बीच, इंडिपेंडेंट के अनुसार, पिछले सप्ताह ओरेगॉन के लगभग हर हिस्से में बेहद ठंडे तापमान, बर्फबारी और जमा देने वाली बारिश ने तबाही मचाई. डॉक्टर्स इस बीच हाइपोथर्मिया से हुई मौतों की भी जांच कर रहे थे क्योंकि हल्की सर्दियों की बारिश के आदी शहर में बर्फ़ीली बारिश और भारी बर्फ गिरी थी और सैकड़ों लोगों ने रात भर वार्मिंग केंद्रों पर शरण ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement