दान पेटी में मिली ऐसी चीज कि मच गई अफरातफरी, बंद करनी पड़ी इलाके की दुकानें

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में शॉपिंग सेंटर में बने चैरिटी शॉप की दान पेटी में कुछ ऐसी चीज मिली के देखने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसकी खबर मिलते ही बस स्टेशन और शॉपिंग सेंटर के दो प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक चैरिटी शॉप में जो हुआ उससे अफरा तफरी मच गई. यहां ऑर्केड शॉपिंग सेंटर में बने चैरिटी शॉप की दान पेटी में कुछ ऐसी चीज मिली के देखने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लोगों ने घबराकर पुलिस का फोन किया क्योंकि दान पेटी में एक हैंड ग्रेनेड था.

बम की खबर मिलते ही बस स्टेशन और शॉपिंग सेंटर के दो प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए, जबकि विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम को भी बुला लिया गया.

Advertisement

पुलिस के अलावा बॉम्ब स्क्वाड भी मौके के पहुंचा. मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आनन फानन में क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा कारणों से कई दुकानों को बंद करना पड़ा. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पुष्टि की कि यह पता चला है कि ग्रेनेड एक हार्मलेस ट्रेनिंग डिवाइस था जो एक चैरिटी दुकान को दिए गए दान के बैग में पाया गया था. यानी डिवाइस से जनता को कोई ख़तरा नहीं हुआ.
 
आर्केड्स शॉपिंग सेंटर ने पुष्टि की कि तीन दुकानें "एहतियात के तौर पर" बंद कर दी गईं थी, लेकिन कार पार्क और सेंटर का बाकी हिस्सा खुला रहा. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा- "मंगलवार 6 फरवरी 2024 को दोपहर लगभग 1.15 बजे, अधिकारियों को वॉरिंगटन स्ट्रीट, एश्टन-अंडर-लिने के एक कमर्शियल सेंटर में ग्रेनेड पाए जाने की सूचना मिली. बॉम्ब स्क्वाड घटनास्थल पर हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई खतरा नहीं है.  

Advertisement

बता दें कि पहले भी चैरिटी शॉप में अजीबो गरीब सामान मिलने के मामले सामने आए हैं. बीते साल किसी ने ऐसे ही चैरिटी शॉप में करोड़ की कीमत के एक्सक्लूसिव और डिजाइनर जूते रख दिए थे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement