LIVE थी न्यूज एंकर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि पहले डरी फिर हंस पड़ी, VIDEO

हाल में अमेरिका की एक महिला न्यूज रिपोर्टस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह हैरान रह गई. लाइव शुरू होने के ठीक पहले एक चिड़िया आकर कैली के सिर पर ही बैठ गई. इसका मजेदार वीडियो रिकॉर्ड हो गया.

Advertisement
फोटो- Twitter@KellieMeyerNews फोटो- Twitter@KellieMeyerNews

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

किसी तरह की लाइव शूंटिंग या न्यूज रीडिंग के बीच अक्सर कुछ ऐसा हो जाता है कि हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. ये कभी कुछ फनी होता है तो कभी डरावना. हाल में अमेरिका की एक महिला न्यूज रिपोर्टस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल वह व्हाइट हाउस से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी. उसके शुरू करने से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ कि वह चौंक गई.

Advertisement

रिपोर्टर Kellie Meyer ने खुद ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.दरअसल, लाइव शुरू होने के ठीक पहले एक चिड़िया आकर कैली के सिर पर ही बैठ गई. जैसे ही कैली घबराकर हिलीं तो वह उड़ गई. ये मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया.

कैली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-  'दोस्तों...मुझे पता है कि आज बहुत सारी खबरें थीं लेकिन मेरे @LelandVittert @NewsNation के साथ लाइव होने से ठीक पहले व्हाइट हाउस में एक पक्षी मेरे सिर पर आ बैठी. वह वास्तव में सिर्फ ट्यून इन करना चाहती था। हमारे फीड रूम ने मजे लेने के लिए ने उसे रिकार्ड कर लिया.'

वीडियो को एक्स पर 9,30,000 से अधिक बार देखा गया और लगभग 442 बार रीट्वीट किया गया. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'आपने इसे कहीं बेहतर तरीके से संभाला।' एक अन्य ने कहा- मैं इसे इतने अच्छे से हैंडल नहीं कर पाता. यह पहली बार नहीं है जब किसी रिपोर्टर के साथ लाइव टीवी पर ऐसा कुछ हुआ हो. हाल में  न्यूज रीड करते समय एक रिपोर्टर की आंखों के सामने से उसका बैग चोरी हो गया था और वह कुछ नहीं कर सका था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement