हुबहू नीतीश कुमार की आवाज... बिहार के इस टीचर का वायरल हो रहा वीडियो

बिहार के एक शिक्षक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक की आवाज नीतीश कुमार से इतनी मिलती-जुलती है कि ऑडियो सुनते समय फर्क करना मुश्किल है. वीडियो में शिक्षक नीतीश के अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बिहार के शिक्षक ने उतारी नीतीश कुमार की नकल (सोशल मीडिया ग्रैब) बिहार के शिक्षक ने उतारी नीतीश कुमार की नकल (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बोलने का अंदाज कुछ ऐसा है कि हर कोई उनकी मिमिक्री करना चाहता है. ऐसी ही कोशिश करते एक शिक्षक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वह क्लास में अपने साथी शिक्षकों को नीतीश कुमार के अंदाज में संबोधित कर रहे हैं. 

मजेदार बात यह है कि शिक्षक की आवाज हुबहू नीतीश कुमार से मिल रही है. अगर वीडियो को न देखकर सिर्फ सुना जाए, तो नीतीश कुमार और उस शिक्षक की आवाज में बमुश्किल ही कोई अंतर ढूंढ पाएगा. शिक्षक की आवाज इस हद तक बिहार के सीएम से मिलती है कि उनकी सिर्फ ऑडियो क्लीप सुनी जाए, तो ऐसा लगेगा कि नीतीश कुमार ही बोल रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर बिहार के इस शिक्षक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक्स पर वॉइस ऑफ टीचर नाम के एक यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही यह लिखा है - गजब की मिमिक्री हमारे सीएम नीतीश कुमार जी की, एक बार नीतीश जी को भी सुना दीजिएगा. 

वीडियो में टीचर नीतीश कुमार के अंदाज और उनकी आवाज में कहते दिखाई दे रहे हैं कि- आज जो आप सभी शिक्षक बंधु यहां उपस्थित हुए, यह जानकर सबसे बड़ी खुशी हुई. उससे भी सबसे बड़ी खुशी की बात है कि अब तक जो हमलोग सभी बंटे हुए थे. आज हम फिर से एकत्रित हुए हैं. इतना कहते हुए जैसे ही शिक्षक ने कहा - ई सब पहले होता था, बताइये तो... इस पर बाकी शिक्षक ठहाका लगाने लगे.

Advertisement

दो मिनट के इस वीडियो में शिक्षक नीतीश कुमार की मिमिक्री करते हुए उनके बोलने के अंदाज और तौर-तरीका वगैरह का बखूबी नकल किया. शिक्षक की आवाज हुबहू नीतीश कुमार से मिलती है. आंख बंदकर वीडियो सुनने पर शिक्षक और नीतीश कुमार में फर्क कर पाना मुश्किल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement