कई बार किसी खास इलाके में कुत्तों या गायों की बहुता अधिक संख्या हो जाने से लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में प्रशासन एक्शन लेते हुए कुछ न कुछ करते हैं. लेकिन शायद की आपने किसी खास शहर में चूहों का आतंक सुना हो. यानी इतने अधिक चूहे कि लोगों का रहना मुश्किल हो जाए.
हाल में इंग्लैंड के एक शहर ब्लैकपूल का कुछ ऐसा ही हाल हुआ था. यहां भारी बारिश के बाद से शहर में दुनियाभर के चूहे इस कदर भर गए कि लोग परेशान हो गए.
हालात इतने बदतर हुए कि biblical plague कही जाने वाली चूहों की महामारी ही आ गई. ऐसे में प्रशासन को इसके खिलाफ खास टीम तैनात करनी पड़ी ताकि शहर के लोगों को इस मुसीबत से बचाया जा सके.
पहले चूहा विशेषज्ञों की एक टीम और पेस्ट कंट्रोलर की एक विशेषज्ञ टीम की बदौलत सब कुछ कंट्रोल हो सका.स्थानीय पार्षद जूली स्लोमन ने लैंक्स लाइव को बताया कि चूहों को ब्लैकपूल के अन्य हिस्सों में भी देखा गया है.
साथ ही चेतावनी दी है कि इलाके में भविष्य की आवास परियोजनाओं में चूहों को नियंत्रित करने के उपाय शामिल होने चाहिए.वुडलार्क चेज़ के स्थानीय लोगों ने चूहों को उनके शेड में घर बनाते, कार के तारों को काटते और यहां तक कि खिड़कियों पर भी बैठे देखा है.
उन्होंने कहा- 'समस्या से निपटने के लिए पेस्ट कंट्रोलर को रखा गया है. मुझे लगता है कि अब डेवलपर और प्रबंधन कंपनी ने समस्या का स्वामित्व ले लिया है, उम्मीद है कि सब ठीक होगा.
यदि इस तरह की समस्या से प्रभावी ढंग से नहीं निपटा गया तो चूहे अन्य क्षेत्रों में चले जाएंगे. उन्होंने कहा- इससे प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम होने के लिए समस्या के पैमाने का आकलन करना महत्वपूर्ण था, और हमारे पास एंकरशोल्मे और व्हाइटहोल्म में प्रभावित अन्य क्षेत्रों की रिपोर्ट थी.
ब्लैकपूल में भूमि के डेवलपर्स, खासकर अगर यह खुले तालाबों के पास है, तो योजना बनाने की जरूरत है कि कैसे भविष्य में ऐसा होने से रोकें और आवश्यक जमीनी कार्य करें.'
aajtak.in