ऑनलाइन पसंद आया शख्स, डेट पर गई तो हिल गया दिमाग, सामने आया AI फर्जीवाड़ा

एक शख्स से ऑनलाइन मिली एक महिला जब उसके साथ डेट पर गई तो उसके स्वभाव से हैरान रह गई. रियल लाइफ में उसका स्वभाव बिलकुल अलग और अजीब था. महिला को सारा माजरा समझ आया तो उसका दिमाग ही हिल गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

आज की दुनिया में डेटिंग करना और पार्टनर ढूंढना एक मुश्किल काम हो सकता है. लेकिन ऑनलाइन डेटिंग से लोगों को बड़ी सुविधा हो चुकी है. हालांकि, इस ऑनलाइन के चलते कई बार बड़ी ठगी भी हो जाती है यानी हमें नहीं पता चल पाता कि हमसे चैट कर रहे व्यक्ति की सच्चाई क्या है क्योंकि लोग एक दूसरे को इंप्रेस करने के लिए अजीबोगरीब कोशिशें करते हैं.

Advertisement

हाल में एक महिला का ऐसे ही फर्जी शख्स से पाला पड़ा.महिला ने रेडिट पर पोस्ट के जरिए पूरा किस्सा बताया . उसने लिखा- मैं बीती रात एक ऑनलाइन मिले शख्स के साथ डेट पर गई. शुरू से उससे बातचीत बहुत मजेदार और दिलचस्प रही थी इसलिए मैं उससे मिलना चाहती थी. लेकिन जब मैं उससे मिली तो चीजें कुछ ज्यादा ही अजीब थी. उसका स्वभाव ऑनलाइन बातचीत से बिलकुल अलग था. वो मुश्किल से एक सेंटेंस भी नहीं बोल पा रहा था. जबकि जितना मैं जानती हूं, वो बिलकुल भी शर्मीला नहीं था.

उन्होंने आगे कहा, 'हमने थोड़ी शराब पी और बैंगलोर में स्टार्टअप और एआई के बारे में बात करना शुरू कर दिया. उसने यूज किए जा रहे एआई के कुछ टूल्स के बारे में भी विस्तार से बात की. फिर उसने बताया कि वह चैटिंग में भी एआई का यूज करता है. इसके बाद उसने तुरंत ही टॉपिक चेंज कर दिया. तब मुझे समझ आया कि गड़बड़ क्या है.'

Advertisement

साफ था कि उसने मुझसे भी ऑनलाइन बात करने के लिए एआई की मदद ली थी.मैं उससे मिलने के बाद ये सोचकर परेशान हो गई कि शायद अब बैंगलोर में हर कोई एआई टूल ही यूज कर रहा है और किसी का भरोसा करना मुश्किल है.मैं सोचकर हैरान हूं कि क्या और भी लोगों ने ऐसा एक्सपीरिएंस किया होगा.
 
इस पोस्ट को कुछ घंटे पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे 2,300 से अधिक अपवोट मिले हैं और संख्या बढ़ती ही जा रही है. कई लोग कमेंट में अपनी राय शेयर कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा,'आज एआई टूल को बिल्कुल नया अर्थ मिल गया है.'दूसरे ने लिखा, 'इससे बचने के लिए हमेशा डेट से पहले कॉल पर बात करें.' 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement