अचानक नदी से निकलने लगीं बीयर की बोतलें, हैरान रह गए लोग! PHOTOS

मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद उसके डिब्बों में भरे बीयर के बॉक्स नदी में जा गिरे. जब मछुआरे इसके पास पहुंचे तो मंजर देख उनकी आंखें फटी रह गईं. पानी में चारों तरफ बीयर के कैन ही कैन बिखरे थे. उन्होंने तुरंत इसे समेटना शुरू कर दिया.

Advertisement
मछुआरों को नदी में मिलीं बीयर की बोतलें (Image: AP) मछुआरों को नदी में मिलीं बीयर की बोतलें (Image: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

मछुआरों का एक ग्रुप नदी में मछली पकड़ने गया. लेकिन वहां उनके हाथ ऐसी चीज लग गई जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उनके सामने सैकड़ों बीयर (Beer) की बोतलें पानी में तैर रही थीं. ऐसे में उन्होंने फिशिंग छोड़कर इन बोतलों को समेटना शुरू कर दिया. मामला अमेरिका के मोन्टाना राज्य का है. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नाव में सवार होकर 3 लोगों का ग्रुप Montana River में फिशिंग के लिए गया था. लेकिन इसी दौरान नदी के पास बने 100 साल पुराने सुरंग से गुजर रही एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मालगाड़ी के 7 डिब्बे डिरेल हुए थे. 

Advertisement

हादसे के बाद डिब्बों में भरे बीयर के बॉक्स नदी में जा गिरे. जब मछुआरे इसके पास पहुंचे तो मंजर देख उनकी आंखें फटी रह गईं. पानी में चारों तरफ बीयर के कैन ही कैन बिखरे थे. मालगाड़ी Coors Light और Blue Moon कंपनी के बीयर के बॉक्सेज को ले जा रही थी.  

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम (Image: AP)

रविवार को हुए इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में नाव में सवार तीन लोगों को दिखाया गया है. उनके हाथों में पतवार है और आसपास बीयर के बॉक्स फैले हुए हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ने ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी. 

मामले को लेकर रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने कहा कि सुरंग में मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रैक की साफ-सफाई में वक्त लग सकता है. फिलहाल, नदी में तैरती बीयर बोतलों को इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है. मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण अभी भी जांच के दायरे में है. 

Advertisement

वहीं, फेडरल रेलरोड एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, पिछले साल पूरे अमेरिका में कम से कम 1,164 ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाएं हुईं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement