नाई ने किया ऐसा चमत्कार, उम्र से 20 साल छोटा दिखने लगा शख्स!

एक शख्स का हेयर ट्रांसफॉर्मेशन से पहले और बाद का लुक चर्चा में है. हेयर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद शख्‍स की उम्र भी काफी कम लग रही है.

Advertisement
हेयर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद ऐसा दिखने लगा शख्‍स (Tiktok) हेयर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद ऐसा दिखने लगा शख्‍स (Tiktok)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • शख्‍स का अनोखा ट्रांसफॉर्मेशन
  • ब्रिटेन का बताया जा रहा है वीडियो

एक नाई (Barber) ने गंजे शख्‍स का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग इसे देख हैरान रह गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा है कि शख्‍स के सिर पर जिस तरह हेयर रिप्‍लेसमेंट हुआ है, उसके बाद 4 महीनों तक सिर पर बाल टिके रहेंगे. इस शख्‍स का पहले का जो फोटो दिखाया गया है, उसमें उसके सिर पर गोंद लगा दिख रहा है जिसे कई यूजर्स ने नोटिस किया.

Advertisement

नोवो कबेलो हेयर (Novo Cabelo Hair) ने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें एक ग्राहक नॉरविक (ब्रिटेन) के एम्‍पायर बार्बर्स पहुंचा था. वीडियो में ट्रांसफॉर्मेशन के बाद शख्‍स एकदम बदले अंदाज में नजर आ रहा है. 

वायरल वीडियो के पहले फ्रेम में दिख रहा है कि शख्‍स के सिर पर गोंद लगा है. वहीं, दूसरे फ्रेम में एक महिला उनके सिर पर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद हाथ से बाल सहलाते दिख रही हैं. 

स्‍कॉटिश एक्‍टर से की तुलना...
वीडियो में शख्‍स पहले और बाद के वीडियो में एकदम अलग दिख रहा है. कुछ लोगों ने उसकी तुलना स्‍कॉटलैंड के एक्‍टर गेरार्ड बटलर ( Scottish actor Gerard Butler) से की. एक दूसरे शख्‍स ने लिखा अब यह व्‍यक्ति अपनी उम्र से 20 साल छोटा लग रहा है. वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, क्‍या यह वही शख्‍स है, जो आत्‍मविश्‍वास उसे मिला है वह अविश्‍वसनीय है.

Advertisement

बताया गया है कि इस तरह के हेयर रिप्‍लेसमेंट का खर्चा 33 हजार से 52 हजार रुपए के बीच आता है. बालों का यह रिप्‍लेसमेंट करीब 4 महीने तक चलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement