Self-love relationship, Autosexual: कोई खुद से भी प्यार कर सकता है क्या, इतना कि उसे किसी पार्टनर की जरूरत ही न हो ? इस सवाल का जवाब है मॉडल लुआना सैंडियन (Luana Sandien) ...मॉडल ने दावा किया है कि वह खुद से इतना प्यार करती हैं कि उन्हें बॉयफ्रेंड की जरूरत नहीं हैं. महिला मॉडल का दावा है कि वह खुद से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं.
'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लुआना का कहना है कि वो ऑटोसेक्सुअल (Autosexual) हैं. उनके मुताबिक वह सेल्फ लव रिलेशनशिप (Self-love relationship) में हैं. यानि वह खुद से ही प्यार करती हैं. लुआना का तलाक हो चुका है. उन्होंने वैलेंटाइन डे भी अकेले ही मनाने की तैयारी की है.
''द सन' की रिपोर्ट' में लुआना ने कहा, ' मैं खुद को शीशे में देखती हूं, जिसे देखकर मैं पहले से ही उत्साहित हूं. ऑटोसेक्सुअल होने के नाते मैं खुद को स्वतंत्र महसूस करती हूं, मैं खुद को सिंगल ही पाती हूं, जो महिला होने के खुद के लिए सबसे बेहतर है'. तलाकशुदा लुआना ने ये भी दावा किया है कि वह अभी फिलहाल और किसी के साथ रिलेशनशिप को लेकर नहीं सोच रही हैं.
खुद को डेट करने का दावा
पिछले साल जून में मॉडल लुआना सैंडियन (Luana Sandien) ने दावा किया था कि वह खुद के साथ ही डेट पर गईं थीं. उनका कहना है कि वह खुद पर ही मोहित हैं. इसे कोई खुद पर आत्ममुग्ध होना भी कह सकता है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
द सन की रिपोर्ट में सेक्स एक्सपर्ट कहते हैं कि ऑटोसेक्सुलटी में कोई व्यक्ति अपने आपको देखकर ही कामुक हो जाता है. Webmd पर छपे आर्टिकल में बताया गया है कि इसमें कोई भी शख्स खुद को देखकर ही खुश रहता है.
aajtak.in