भारत की यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलिया के एक अकेले यात्री डंकन मैकनॉट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. डंकन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत की मेहमाननवाज़ी दुनिया में सबसे अनोखी और बेमिसाल है.
वीडियो में डंकन बताते हैं कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय व्यक्ति गौरव से मुलाकात की थी. सिर्फ तीन दिनों में गौरव ने उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. डंकन ने कहा कि मैं गौरव से तीन दिन पहले मिला था. उसने मुझे अपने घर बुलाया, खाना खिलाया, अपने परिवार के साथ शादी में ले गया, मुझे स्वर्ण मंदिर घुमाया और अब उसने मेरे लिए जयपुर जाने की बस का इंतजाम भी कर दिया.
डंकन बोलते हुए कई बार भावुक दिखाई दिए. उनकी आंखों में भारत में मिली सच्ची अपनापन और इंसानियत की चमक साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों की मेहमाननवाजी वाकई दुनिया में सबसे अलग है. यह सब मेरे लिए अविश्वसनीय है. धन्यवाद भारत.
स्वर्ण मंदिर से जयपुर तक की यादगार यात्रा
वीडियो में डंकन की यात्रा की झलकियां भी दिखाई देती हैं.अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की यात्रा, एक भारतीय शादी में शामिल होना, गौरव के परिवार के साथ खाना साझा करना, और जयपुर जाने के लिए बस की तैयारी.हर दृश्य में भारतीय संस्कृति की गर्मजोशी और मेहमान भगवान समान है की भावना झलकती है.
देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गर्व
डंकन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उस पर ढेर सारा प्यार जताया. कई यूजर्स ने लिखा कि यही असली भारत है जहां 'अतिथि देवो भवः' सिर्फ एक कहावत नहीं बल्कि एक जीवन शैली है.एक यूजर ने कमेंट किया कि यही तो भारत की खूबसूरती है.यहां अजनबी भी अपने बन जाते हैं. एक अन्य ने लिखा कि डंकन भारत आए एक मेहमान के रूप में और लौटे एक परिवार के सदस्य बनकर.
अंत में डंकन ने जो कहा, वह भारत की भावना को एक वाक्य में बयान कर देता है-भारत में आप अजनबी बनकर आते हैं, लेकिन परिवार बनकर लौटते हैं.
aajtak.in