यात्रियों से भरी बस पर गुस्साए हाथी ने किया हमला, विंडशील्ड को तोड़ा और फिर...

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार (25 सितंबर) सुबह उस समय हुई जब सरकारी बस को ड्राइवर मेट्टुपालयम ले जा रहा था. बस के अंदर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में हाथी विंडशील्ड पर हमला करते और अपने दांतों से कांच को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है.

Advertisement
बस पर हाथी ने किया हमला (तस्वीर - सोशल मीडिया) बस पर हाथी ने किया हमला (तस्वीर - सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • यात्रियों से भरी बस पर हाथी ने किया हमला
  • हाथी ने विंडशील्ड को तोड़ा, वीडियो वायरल

एक गुस्साए हुए हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. तमिलनाडु में एक हाथी ने गुस्से में यात्रियों से भरी हुई बस पर हमला कर दिया और विंडशील्ड को चकनाचूर कर दिया. 

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार (25 सितंबर) सुबह उस समय हुई जब सरकारी बस को ड्राइवर मेट्टुपालयम ले जा रहा था. बस के अंदर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में हाथी विंडशील्ड पर हमला करते और अपने दांतों से कांच को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

बस पर इस तरह हाथी के हमले से उसमें बैठे यात्री सहम गए और जोर से चिल्लाने लगे. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि विंडस्क्रीन तोड़ने के बाद भी हाथी शांत नहीं हुआ और अपना सिर पीछे कर लेता है जैसे कि एक बार फिर हमला करना हो. यह देखते ही ड्राइवर सभी यात्रियों को बस के पिछले हिस्से में ले जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो को तमिलनाडु सरकार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन की प्रधान सचिव सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर साझा किया, जिन्होंने तनावपूर्ण स्थिति में ड्राइवर के शांत रहने और लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की प्रशंसा की है.

साहू ने क्लिप साझा करते हुए लिखा, "नीलगिरी में इस सरकारी बस के चालक के लिए बहुत सम्मान, इसने बस पर भयानक हमले के बाद भी अपने आप को शांत रखा." उन्होंने कहा, "आज सुबह एक घटना में उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित वापस जाने में मदद की. इसलिए कहते हैं कि शांत दिमाग अद्भुत काम करता है." हाथी अंत में बस को और अधिक नुकसान पहुंचाए बिना दूर चला गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement