आनंद महिंद्रा ने सड़क पर नाचने वाले का VIDEO देख क्‍यों भेजा 'स्‍पेशल न्‍योता'?

Anand Mahindra on Varun Dagar: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने इस बार स्‍ट्रीट डांसर वरुण डागर (Varun Dagar) का एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो ट्वीट तो किया ही है, साथ ही दिल्‍ली में होने वाले इवेंट के लिए उन्‍हें न्‍योता भी भेजा है.

Advertisement
आनंद महिंद्रा ने एक स्‍ट्रीट डांसर को न्‍योता भेजा है (गेटी इमेज) आनंद महिंद्रा ने एक स्‍ट्रीट डांसर को न्‍योता भेजा है (गेटी इमेज)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया स्‍ट्रीट डांसर का वीडियो
  • स्‍ट्रीट डांसर सोनी टीवी पर प्रसारित शो में भी आ चुका है
  • 20 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

Anand Mahindra Tweets on Varun Dagar: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra ) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, उनका एक ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) लोगों के लिए सुर्खियों की तरह होता है. वह जो भी ट्विटर पर शेयर करते हैं. वह खूब वायरल होता है.

आनंद महिंद्रा का अब एक नया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां उन्‍होंने स्‍ट्रीट परफॉर्मर वरुण डागर का वीडियो ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने वरुण डागर का हौंसला बढ़ाया है, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'डांस करते रहो वरुण, हम सभी 'जिदंगी के डांस' का हिस्‍सा हैं. कोई भी तुम्‍हारी इस कला और आजादी को जाहिर करने से नहीं रोक सकता. आपकी भावना देखकर ऐसा लगाता है हम सभी नए साल में डांस करेंगे'. अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट जय ए शाह (Jay A. Shah) को भी टैग किया और लिखा कि  दिल्‍ली में होने वाले इवेंट में वरुण का परफॉरमेंस करवाएं. कुल मिलाकर उन्‍होंने वरुण को स्‍पेशल न्‍योता भेजा है. 

Advertisement
— anand mahindra (@anandmahindra) January 3, 2022


क्‍या है वरुण डागर की कहानी 
वरुण डागर दरअसल, हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्‍होंने 20 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. वरुण ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरे घर वालों ने मुझे नहीं समझा, इस बात की मुझे खुशी है.

यही कारण है कि मैं आज यहां हूं. कई बार पुलिस भी उन्‍हें पकड़कर ले गई थी. इस पर पुलिस से वरुण ने पुलिस को समझाया कि वह स्‍ट्रीट परफॉरमर हैं. वरुण ये भी कहते हैं कि लेकिन कुछ पुलिस वाले उन्‍हें अब समझने लगे हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली मेट्रो के अंदर भी डांस भी किया है. वरुण जितना अच्‍छा डांस करते हैं, वह उतना ही अच्‍छा गिटार बजाते हैं और गाते भी हैं. 

Advertisement

लोग कई बार समझ लेते हैं भिखारी 
वरुण कहते हैं, उनको देखकर कई बार लोग भिखारी समझ लेते हैं. वरुण ने वीडियो में बताया, कई बार लोग आते थे और बोलते थे कि तुम जाट होकर ऐसा करते हो. इस पर वरुण ने कई लोगों को यही जवाब दिया कि वह जात पात को नहीं मानते हैं. उनकी असली ताकत उनका गिटार के साथ कंपोजिशन और उनका डांस है. 

सोनी टीवी के इंडियाज बेस्‍ट डांसर 2  में भी आए नजर 
वरुण डागर सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज बेस्‍ट डांसर 2  में भी वह नजर आए थे. तब उनका डांस देखकर कोरियोग्राफर टेंरेंस लेविस, गीता कपूर ने खूब तारीफ की थी. गीता कपूर ने तो उनके डांस के बाद कहा था कि ऐसा प्रदर्शन उन्‍होंने कभी नहीं देखा. सारे जज उनका प्रदर्शन देखकर अपनी सीट पर खड़े हो गए थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement