‘जैसे आसमान से आग बरसी, पूरा इलाका खाक…’ US प्लेन क्रैश के ये वीडियो भयानक हैं!

अमेरिका में विमान हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो इतना खौफनाक है कि देखने वाले लोग कह रहे हैं -जैसे आसमान से आग बरस रही हो. हादसा इतना भयावह था कि इलाके में भीषण आग लग गई और कई घर जलकर खाक हो गए.

Advertisement
 हादसा इतना भयावह था कि इलाके में भीषण आग लग गई (Photo:AFP) हादसा इतना भयावह था कि इलाके में भीषण आग लग गई (Photo:AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

अमेरिका के केंटकी राज्य के लुइसविले मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक UPS कार्गो विमान क्रैश हो गया. हादसा इतना भयावह था कि इलाके में भीषण आग लग गई और कई घर जलकर खाक हो गए.रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 7 लोगों की मौत और 11 के घायल होने की पुष्टि हुई है.

आसमान में उठा काले धुएं का गुबार

Advertisement

हादसे के बाद आसमान में छाए घने धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को दहला दिया. चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी और फिर आग का एक विशाल गोला ऊपर उठता देखा.ये घटना लुइसविले एयरपोर्ट के दक्षिण में फर्न वैली रोड और ग्रेड लेन के पास हुई, जहां आग तेजी से फैल गई.  इस हादसे की सामने आई तस्वीरें बेहद विभत्स हैं

क्या थी हादसे की वजह

लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि हादसे के पीछे विमान में मौजूद जेट ईंधन की भारी मात्रा एक बड़ी वजह थी. उन्होंने लोकल चैनल WLKY-TV से बातचीत में कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक विमान में करीब 2,80,000 गैलन ईंधन था. यह कई मायनों में गंभीर चिंता का विषय है.ग्रीनबर्ग ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में ईंधन होने से आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों तक फैल गई.

Advertisement
Photo: AP

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर इस हादसे के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में साफ दिखता है कि विमान हवा में झुकता हुआ नीचे गिरता है और कुछ ही सेकंड में भयानक धमाके के साथ फट पड़ता है. लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिल गईं और कई घरों की खिड़कियां टूट गईं.

Photo: AP

एक यूजर ने X पर लिखा कि ऐसा लगा जैसे आसमान से आग बरस रही हो… पूरे शहर में सन्नाटा छा गया. UPS United Parcel Service ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान उनका ही था और वह लुइसविले से हॉनोलूलू जा रहा था। यह एक MD-11 कार्गो विमान था.कंपनी ने कहा कि हम इस हादसे से बेहद दुखी हैं और पूरी तरह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

 

ऐसा ही एक और वीडियो आया सामने

हादसे का एक और खौफनाक वीडियो

हादसे के बाद प्रशासन ने एयरपोर्ट को बंद कर दिया और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को शेल्टर-इन-प्लेस का आदेश दिया गया है.पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

इस भयावह हादसे के वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग स्तब्ध हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह दृश्य बेहद डरावना था. एक अन्य यूजर ने कहा कि वो धमाके की आवाज़ आज भी कानों में गूंज रही है… भगवान सभी पीड़ितों की आत्मा को शांति दे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement