अमेरिका में वोटिंग के दिन एडल्ट फिल्में देखने में बिजी थे लोग, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अमेरिका में 5 नवंबर को हुए वोटिंग डे के दिन का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. इस दिन जहां लोग अपने पसंदीदा नेताओं के लिए वोट डाल रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ और ही ट्रेंड कर रहा था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों ने चुनाव के दिन एडल्ट साइट्स का रुख किया और इन साइट्स पर ट्रैफिक में भारी इजाफा दर्ज किया गया.

Advertisement
अमेरिका में चुनाव अमेरिका में चुनाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

अमेरिका में 5 नवंबर को हुए वोटिंग डे के दिन का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. इस दिन जहां लोग अपने पसंदीदा नेताओं के लिए वोट डाल रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ और ही ट्रेंड कर रहा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों ने चुनाव के दिन एडल्ट साइट्स का रुख किया और इन साइट्स पर ट्रैफिक में भारी इजाफा दर्ज किया गया.

Advertisement

सुबह-सुबह 'इंटरनेट ट्रैफिक' का रिकॉर्ड टूटा

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे तक एडल्ट साइट्स पर सबसे ज्यादा विजिट्स देखे गए. चुनावी माहौल के बीच, जहां सुबह के समय अक्सर लोग चुनाव केंद्रों पर पहुंचते हैं या सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी गतिविधियों में लगे होते हैं, वहीं इस दौरान कई अमेरिकियों ने एडल्ट कंटेंट की ओर अपना रुख किया. इससे यह साफ होता है कि चुनाव के दिन भी अमेरिका में लोगों की ऑनलाइन गतिविधियां किस तरह बदली हुई नजर आईं.

रेड और ब्लू दोनों स्टेट्स में बढ़ा ट्रैफिक

इस रिपोर्ट में एक और खास बात सामने आई है, कि एडल्ट साइट्स का ट्रैफिक सिर्फ एक पक्ष के नहीं बल्कि दोनों ही पक्षों के वोटर बेस से आया. रिपोर्ट में बताया गया है कि रेड स्टेट्स यानी रिपब्लिकन समर्थक राज्यों और ब्लू स्टेट्स यानी डेमोक्रेट्स समर्थक राज्यों दोनों में ही इन साइट्स पर ट्रैफिक बढ़ा. इससे यह भी साफ होता है कि पार्टी के आधार पर ट्रेंड में फर्क नहीं था. चुनावी तनाव में सभी वोटर्स एक समान नजर आए.

Advertisement

7 फीसदी की बढ़त, चुनावी तनाव का असर?
रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन एडल्ट साइट्स पर ट्रैफिक में लगभग 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो सामान्य दिनों से काफी ज्यादा है. इस आंकड़े ने चुनावी तनाव और लोगों की मानसिकता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. क्या यह चुनावी माहौल का दबाव था या बस एक संयोग? कई विशेषज्ञ इसे चुनाव से जुड़े तनाव और लोगों की मानसिकता का नतीजा मान रहे हैं.

क्या है इसके पीछे की वजह?
विशेषज्ञ मानते हैं कि चुनावी तनाव और रोजमर्रा के जीवन में होने वाले बदलावों के चलते लोगों का एडल्ट कंटेंट की ओर रुझान बढ़ा हो सकता है.कई बार लोग बदलाव को लेकर आशंकित रहते हैं. किसी भी तरह का बदलाव इंसान में तनाव बढ़ा सकता है. ऐसे समय में दिमाग को रिलेक्स करने के लिए लोग एडल्ट साइट्स का रुख करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement